27 और 28 फरवरी को पूरे उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी, पहाड़ों में होगी बर्फबारी
Latest weather news:समूचे उत्तराखंड में 27 और 28 फरवरी को बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। राज्य में 25 फरवरी से ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान जारी हुआ है। 26 फरवरी को भी राज्य के 10 जिलों में बारिश के आसार हैं।

Latest weather news:उत्तराखंड में वसंत ऋतु में शीत लहर चलने लगी है। राज्य में पिछले तीन दिन से विभिन्न स्थानों पर बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। आज पहाड़ी में दिन भर आसमान बादलों से ढका हुआ था। इसके चलते ठंड में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है। आईएमडी ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, 23 और 24 फरवरी को पूरे उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। राज्य में 25 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार नजर आ रहे हैं। आईएमडी के मुताबिक 25 फरवरी को उत्तराखंड के तीन जिलों में बारिश के आसार हैं। जबकि 26 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी,देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार है। इस दिन तीन जिलों में आकाशीय बिजली कड़कने के भी आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक 27 और 28 फरवरी को दो दिन पूरे राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश के आसार हैं। साथ ही दो दिन बर्फबारी भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें-जागेश्वर में जर्जर स्कूल भवन एक माह में नहीं तोड़े तो अभिभावक उठाएंगे सब्बल
बारिश-बर्फबारी से लौटेगी ठंड
आईएमडी के मुताबिक 27 और 28 फरवरी को उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश हो सकती है। खासतौर पर 28 फरवरी को 76 से सौ प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। इन दो दिन उत्तराखंड में 28 सौ मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के भी आसार हैं। अगले सप्ताह लगातार चार दिन बारिश और बर्फबारी से ठंड में बढ़ोत्तरी होने की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं। में पिछले माह काफी कम बारिश हुई थी। अब फरवरी में जनवरी के मुकाबले अधिक बारिश होने के आसार हैं। इससे पहाड़ में प्राकृतिक जल स्रोतों के भी रिचार्ज होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
ये भी पढ़ें-मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ पूरे उत्तराखंड में गुस्सा, जगह-जगह फूंके पुतले