नौ जिलों में आज बारिश का अलर्ट:कल से बरतनी होगी ज्यादा सावधानी
IMD ने आज उत्तराखंड के नौ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुछ स्थानों पर आज भारी बारिश हो सकती है। इससे भीषण गर्मी से त्रस्त लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। आगे पढें कि आज किन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है और कल से राज्य में मौसम कैसा रहेगा…
Weather Alert:आईएमडी ने उत्तराखंड के नौ जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आज सुबह भी बारिश हुई थी। इससे मौसम सुहावना बना हुआ है। आईएमडी के मुताबिक आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक आज गढ़वाल और कुमाऊं के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। राजधानी देहरादून में बारिश होने के आसार नहीं है। हालांकि, दून के आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है।
40 किमी की रफ्तार से चलेगा अंधड़
आईएमडी की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम और शेष जिलों में कहीं-कहीं पर बारिश की बौछार पड़ने की संभावना है। राज्य के सभी जिलों में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से अंधड़ की भी संभावना है।
24 के बाद भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार 24 जून से राज्य के विभिन्न जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान खासकर चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों के जलते जंगलों की आग भी अब बुझने लगी है।