कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट, उफान पर आ सकती हैं नदियां
आईएमडी (IMD) ने आज उत्तराखंड (Uttarakhand) के पर्वतीय जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। चारधाम मार्ग पर भी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। आईएमडी के मुताबिक तेज बारिश की स्थिति में पहाड़ के गदेरे उफान पर आ सकते हैं, लिहाजा लोगों को सतर्कता बरतनी होगी।
आईएमडी ने आज उत्तराखंड में चारधाम यात्रा मार्ग और अन्य पर्वतीय जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ.बिक्रम सिंह ने गुरुवार को वीडियो संदेश के माध्यम से बारिश के मद्देनजर सतर्कता बरतने की अपील की। उन्होंने बताया कि बीते बुधवार को अल्मोड़ा और पौड़ी में अच्छी बारिश दर्ज हुई है। पौड़ी में अतिवृष्टि से कुछ दिक्कतें भी सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भी कुछ जगह ओलावृष्टि के साथ ही तेज बौछारें पड़ सकती हैं। इससे गाड़-गदेरों में अचानक पानी बढ़ सकता है। इसमें सतर्कता बरतने की जरूरत है।
चारधाम यात्रियों से ये अपील
मौसम विभाग ने सतर्क करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो बारिश या ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थान पर रुक जाएं। उन्होंने बताया कि पिछले दिन उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में हुई बारिश से वातावरण में नमी बढ़ी है। इससे हीट वेव जैसी स्थिति से राहत मिली है। उधर, राष्ट्रीय स्तर पर मौसम विभाग ने कुछ दिन भयंकर गर्मी और लू की भविष्यवाणी की है।