आठ से दस अप्रैल तक उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें अपने इलाके का हाल

Rain alert in Uttarakhand
Spread the love

Rain Alert in Uttarakhand:उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण गर्मी बढ़ने लगी है। मैदानी इलाकों में अब मई-जून जैसी गर्मी लोगों को सताने लगी है। लोग एसी, पंखे और कूलर चलाकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में भी दिन के वक्त तेज धूप से गर्मी बढ़ने लगी है। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि यहां सुबह-शाम अब भी ठंड बरकरार है। बारिश नहीं होने से नदियों का जल स्तर भी तेजी से गिर रहा है। इससे पेयजल संकट पैदा होने लगा है। इसी बीच अब मौसम विभाग ने आठ से 10 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। बारिश से राज्य में गर्मी पर अंकुश लग सकता है। साथ ही पहाड़ में पेयजल स्रोत रिचार्ज होने के भी आसार हैं। बारिश से फसलों को भी जीवनदान मिलने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में इन दिनों तापमान में दैनिक परिवर्तन काफी बढ़ गया है। तापमान परिवर्तन 20 से 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। राज्य के मैदानी इलाकों में कल से अगले तीन दिन तक तापमान परिवर्तन जारी रह सकता है। इससे सर्दी और फ्लू के मामले बढ़ने के आसार हैं। आईएमडी ने लोगों से सुबह-शाम भरपूर कपड़े पहनने की अपील की है।

11 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश के आसार व्यक्त किए हैं। आईएमडी के मुताबिक आठ अप्रैल से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है।आठ अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं नौ और 10 अप्रैल को यूएस नगर और हरिद्वार छोड़ पूरे राज्य में बारिश के आसार हैं। दस अप्रैल को उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले के अधिकांश स्थानों पर बारिश के आसार हैं। शेष जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में एसडीएम, सीओ सहित पीसीएस के 122 पदों पर जल्द होगी भर्ती


Spread the love