Rain Alert:आज दो जिलों में बारिश के आसार, ठंड में होगी बढ़ोत्तरी
Rain Alert: आईएमडी ने आज उत्तराखंड के दो जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के बाद पूरे राज्य में ठंड में बढ़ोत्तरी शुरू हो जाएगी। पहाड़ में पाला और मैदानी इलाकों में कोहरा भी पड़ने लगेगा।

Rain Alert:मौसम विभाग ने आज दो जिलों मेघ गर्जना के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आज उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश की संभावना है। आईएमडी ने आज बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली कड़कने की भी संभावना जताई है। बारिश के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार भी नजर आ रहे हैं। बारिश से उत्तराखंड में ठंड में बढ़ोत्तरी के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत आदि पर्वतीय जिलों में जल्द ही पाले की सफेद चादर भी नजर आने लगेगी। साथ ही मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण दृष्यता में कमी भी देखने को मिलेगी।
मौसम ने बढ़ाई दुश्वारियां
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पिछले दो दिनों से मौसम विकट बना हुआ है। शुक्रवार से ही राज्य के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर सहित विभिन्न पर्वतीय जिलों में सुबह से ही आसमान बादलों से ढका हुआ है। बीच-बीच में सूर्यदेव बादलों की ओट से बाहर निकल रहे हैं। लोग छतों में बैठकर गुनगुनी धूप का आनंद उठा रहे हैं। लंबे समय से पर्वतीय जिलों में बारिश नहीं होने से सूखी ठंड पड़ रही है। बारिश नहीं होने के कारण फसलें भी प्रभावित हो रही है।
ये भी पढ़ें:- बैंक जीएम ने खुद जमानती बन भाई को मंजूर किया लोन, जांच में हुआ खुलासा