सेना भर्ती के लिए आज तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, जानें शेड्यूल
Army Recruitment Pithoragarh:उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक सेना भर्ती के लिए आज पूर्वोत्तर रेलवे का इज्जतनगर मंडल तीन स्पेशल रेलगाड़ियां चलाएगा। स्पेशल ट्रेनें चलने से सेना भर्ती में पहुंच रहे अभ्यर्थियों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही उन्हें बस या टैक्सी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
Army Recruitment Pithoragarh:पिथौरागढ़ में सेना भर्ती के का इज्जतनगर मंडल आज यानी गुरुवार को तीन स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन कर रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती में भारी संख्या में पहुंच रहे अभ्यर्थियों को देखते हुए रेल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इसी को देखते हुए आज तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का संचालन टनकपुर से बरेली सिटी, टनकपुर से इज्जतनगर और पीलीभीत से इज्जतनगर तक होगा। स्टेशनों पर सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए जाएंगे। कामर्शियल विभाग की टीमें भी रहेंगी। अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलने से यूपी सहित अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को सहूलियत मिलेगी। इस वक्त अभ्यर्थियों को यातायात के साधनों के अभाव में जूझना पड़ रहा है। सभी बसें और टैक्सियां पैक चल रही हैं। बसों में सीट पाने के लिए मारामारी का माहौल चल रहा है। करीब 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं।
आज इन गाड़ियों का होगा संचालन
05125 टनकपुर-बरेली सिटी: टनकपुर से 20:30 बजे, पीलीभीत से 21:55 बजे, भोजीपुरा से 22:42 बजे, इज्जतनगर से 23:02 बजे, बरेली सिटी 23:30 बजे पहुंचेगी।
05126 टनकपुर-इज्जतनगर: टनकपुर से 21:30 बजे, पीलीभीत से 22:55 बजे, भोजीपुरा से 23:35 बजे प्रस्थान कर इज्जतनगर 23:55 बजे पहुंचेगी।
05127 पीलीभीत-इज्जतनगर: पीलीभीत से 19:10 बजे, भोजीपुरा से 19:47 बजे प्रस्थान कर इज्जतनगर 20:40 बजे पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- आज से तीन दिन तक घने कोहरे का येलो अलर्ट, ठंड में होगी बढ़ोत्तरी
पहाड़ के लिए बेबस हुए लोग
पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती में जाने वाले युवाओं की संख्या बुधवार को कम होने से स्टेशन के हालात सामान्य बने रहे। लेकिन रोडवेज और केमू की बसें पिथौरागढ़ भेजे जाने से अब अन्य पर्वतीय मार्गों के यात्रियों को बसें नहीं मिलीं। ऐसे में लोगों को घंटों तक वाहन का इंतजार करना पड़ा। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्र से लौट रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।