राधा रतूड़ी बन सकती हैं मुख्य सूचना आयुक्त, जानें कौन होंगे अगले मुख्य सचिव
Uttarakhand News:उत्तराखंड में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च को पूरा हो रहा है। सरकार इससे पहले उन्हें छह माह का सेवा विस्तार भी दे चुकी है। बताया जा रहा है कि राधा रतूड़ी को उत्तराखंड का अगला मुख्य सूचना आयुक्त बनाया जा सकता है।

Uttarakhand News:उत्तराखंड में अगले मुख्य सचिव की नियुक्ति प्रक्रिया तेज हो गई है। वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवाकाल 31 मार्च को पूरा हो रहा है। उन्हें इससे पहले छह माह का सेवा विस्तार मिल चुका है। अब शासन स्तर से नए मुख्य सचिव की तैनाती की तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को राधा रतूड़ी ने राजभवन में राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट भी की। ऐसा माना जा रहा है कि उत्तराखंड में जल्द ही नए मुख्य सचिव के नाम का ऐलान हो सकता है। ऐसे में 1992 बैच के आईएएस आनंद बर्द्धन का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है। वरिष्ठता के आधार पर उनके मुख्य सचिव बनने की पूरी संभावना है। बता दें कि आनंद बर्द्धन की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए भी सूचीबद्धता हो गई है, लेकिन वह उत्तराखंड में रहकर ही अपनी सेवाएं देने के इच्छुक हैं। ये भी बताया जा रहा है कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए आवेदन किया है। मुख्य सूचना आयुक्त पद के चयन की प्रक्रिया चल रही है। माना जा रहा है कि उत्तराखंड में मुख्य सचिव का कार्यकाल समाप्त होने से पहले सरकार मुख्य सूचना आयुक्त के नाम का ऐलान कर सकती है।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में मई अंत तक हो सकते हैं पंचायत चुनाव, जानें नया अपडेट
इसलिए आनंद बर्द्धन रेस में सबसे आगे
उत्तराखंड में आनंद बर्द्धन के बाद दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं, जिनकी मुख्य सचिव पद के लिए निर्धारित सेवा अवधि पूरी नहीं हुई है। इनमें 1997 बैच के आईएएस प्रमुख सचिव आरके सुधांशु मुख्य सचिव कार्यालय में तैनात हैं। वहीं 1997 बैच के ही आईएएस दूसरे प्रमुख सचिव एल फेनई हैं। इस आधार पर आनंद बर्द्धन के मुख्य सचिव बनने की पूरी संभावना है। एक-दो दिन के भीतर नए मुख्य सचिव के नाम के ऐलान की संभावना है।
ये भी पढ़ें-Master Plan:आरतोला में 6.52 करोड़ में बनेगा भव्य जंक्शन, टेंडरिंग शुरू