Promotion:उत्तराखंड में 12 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन, दीपम सेठ बने डीजीपी

Deepam Seth, DGP Uttarakhand
Spread the love

IPS promotion: उत्तराखंड में 12 आईपीएस अफसरों को सरकार ने प्रमोशन का गिफ्ट दिया है। आईपीएस दीपम सेठ को पदोन्नति देते हुए उन्हें उत्तराखंड का स्थाई डीजीपी बनाने पर मुहर लग गई है। बता दें कि, आईपीएस अशोक कुमार के रिटायरमेंट के बाद उत्तराखंड में अभिनव कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बना दिया गया था। उसके बाद गृह विभाग ने दीपम सेठ को डेपुटेशन से वापस बुला दिया था। डेपुटेशन से लौटने के तुरंत बाद दीपम सेठ को डीजीपी बना दिया गया था। लेकिन, तब दीपम सेठ अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रैंक पर थे। मंगलवार को शासन में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई डीपीसी में डीजी रैंक में एक अतिरिक्त पद सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की। सूत्रों के अनुसार, डीपीसी में 1995 बैच के आईपीएस दीपम सेठ की डीजीपी रैंक एपेक्स स्केल 17 में पदोन्नति पर मुहर लग गई है। अब उन्हें डीजी रैंक पर पदोन्नत करने के साथ ही डीजीपी के स्थायी पद पर प्रमोशन की हरी झंडी दे दी गई है।  स्क्रीनिंग कमेटी ने शिफारिश अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास भेज दी है। सीएम की मंजूरी मिलते ही दीपम सेठ राज्य के स्थाई डीजीपी बन जाएंगे।

ये बने आईजी-डीआईजी

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में आयोजित डीपीसी की  बैठक में 2007 बैच के आईपीएस डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी, सेंथिल अबुदई, डॉ. योगेंद्र रावत को आईजी रैंक में प्रमोशन प्रस्तावित किया गया है। प्रतिनियुक्ति पर चल रहे आईपीएस सदानंद दाते और सुनील मीणा को प्रोफार्मा पदोन्नति की सिफारिश की गई है। इसके अलावा आईपीएस प्रह्लाद मीणा और प्रीति प्रियदर्शिनी को सलेक्शन ग्रेड और डीआईजी रैंक जबकि दो आईपीएस धीरेंद्र गुंज्याल और मुकेश कुमार के नाम पर सहमति जताई गई है। साथ ही 2005 बैच के आईपीएस पीवीके प्रसाद को लेवल 16 देने पर सहमति बनी है। पीवीके प्रसाद भी डीजी बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें-बड़ी खबर:एक साथ आठ आईपीएस अफसर केंद्र ने प्रतिनियुक्ति पर बुलाए


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *