Promotion:उत्तराखंड में 32 इंस्पेक्टर इसी हफ्ते बन जाएंगे डिप्टी एसपी

32 police inspectors are going to be promoted in Uttarakhand
Spread the love

Promotion:उत्तराखंड  में 32 पुलिस इंस्पेक्टर  इसी हफ्ते डीएसपी बनने वाले हैं। राज्य में इंस्पेक्टरों की वरिष्ठता सूची में शामिल होने के बाद लंबे समय से डिप्टी एसपी बनने का इंतजार करने वाले कार्मिकों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। पुलिस इंस्पेक्टरों के डीएसपी बनने का मामला सितंबर 2021 से लटका हुआ है। वर्ष 2022 में सिर्फ तीन इंस्पेक्टर ही डीएसपी बनाए गए थे। वरिष्ठता सूची में विवाद और बार-बार बदलाव के चलते यह मामला लटका हुआ था। बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले निरीक्षकों की वरिष्ठता सूची फाइनल हुई। सिविल पुलिस, आर्म्ड पुलिस, एलआईयू आदि में वरिष्ठ का फार्मूला बनाकर सूची फाइनल की गई है। सूची के जारी होने के बाद भी कई महीनों ने डीएसपी पद पर डीपीसी की प्रक्रिया लटकी हुई थी। इधर, एडीजी (प्रशासन) एपी अंशुमन के मुताबिक डीएसपी पद पर डीपीसी इस हफ्ते फाइनल कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि डीपीसी की पहली सूची में 30-32 लोग इंस्पेक्टर शामिल होंगे।

नवनियुक्त डीजीपी की तत्परता

उत्तराखंड के नव नियुक्त डीजीपी दीपम सेठ के चार्ज संभालते ही डीपीसी प्रक्रिया में तेजी से काम हुआ है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टरों की वरिष्ठता सूची में शामिल करीब 32 अफसरों को डीपीसी में डीएसपी बनने पर नई तैनाती देने के लिए विकल्प मांग लिए गए हैं। 32 अफसरों के डीएसपी बनने से विभाग में इस पद के अफसरों की चली आ रही कमी दूर हो जाएगी। राज्य के सभी जिलों और अन्य विभागों में डीएसपी की तैनाती की जाएगी। इससे कानून व्यवस्था में भी मजबूती आएगी।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में 25 दिसंबर से लागू हो सकती है आचार संहिता, तैयारियां पूरी


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *