उत्तराखंड का प्रचार कर 10 लाख रुपये तक ईनाम जीतें, जल्द होगी ये प्रतियोगिता

You can win a prize of up to Rs 10 lakh for promoting Uttarakhand on social media
Spread the love

उत्तराखंड के खूबसूरत पर कम प्रचारित पर्यटक,धार्मिक स्थल, स्थानीय देवी-देवताओं के राष्ट्रीय महत्व के मंदिर, ट्रैकिंग रूट, परंपरागत व्यंजनों को सोशल मीडिया के जरिए देश-दुनिया तक पहुंचाने पर लाइक, कमेंट के साथ लाखों का ईनाम जीतने का भी मौका है। धामी सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के सुझाव पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंशन, यूजर्स के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता कराने जा रही है। इसमें सर्वश्रेष्ठ और सर्वाधिक प्रसारित वीडियो को पांच से दस लाख रुपये तक इनाम दिया जाएगा। सीएम धामी ने पर्यटन और सूचना विभाग को प्रतियोगिता का खाका तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक प्रतियोगिता के लिए कुछ श्रेणियां तय कर ली हैं। साथ ही कुछ नए क्षेत्र भी तलाशे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो वीडियो-फिल्म सबसे ज्यादा प्रसारित होगी और उसका प्रभाव भी नजर आएगा, उन्हें पुरस्कार की श्रेणी में रखा जाएगा। प्रतियोगिता का खाका तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इसे लॉच किया जाएगा। राज्य के पांरपरिक व्यंजन, खासकर श्रीअन्न से बने उत्पादों के व्यंजन, उनकी खासियत, बनाने का तरीका और खाने का सही सीजन, एडवेंचर टूरिज्म, प्राकृतिक ट्रैकिंग रूट और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थिति पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण स्थान और चारधाम यात्रा के मुख्य केंद्र बदरी, केदार, गंगोत्री, यमुनोत्री के इतर अन्य प्रमुख और कम प्रचारित महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल, मंदिरों के वीडियो तैयार कर उन्हें सोशल मीडिया में पोस्ट करना है।

ये भी पढ़ें- BJP को होली के बाद मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, जानें कौन नेता हैं दौड़ में आगे

पीएम ने दिया था सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह मार्च को शीतकालीन चारधाम यात्रा के तहत उत्तरकाशी के मुखबा गांव आए थे। उस दौरान हर्षिल की जनसभा में उन्होंने राज्य के पर्यटन को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारियां पहुंचाने को कहा था। इसके तहत उन्होंने प्रदेश सरकार को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की प्रतियोगिता कराने का सुझाव भी दिया था। इसी को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जल्द ही सोशल मीडिया इंफ्लुएंशन, यूजर्स के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।

ये भी पढ़ें-आज से पूरे हफ्ते बारिश का अलर्ट, मौसम 13 से 16 मार्च तक दिखाएगा विकराल रूप


Spread the love