शिविर में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का हुआ निस्तारण

A camp was organized in Jageshwar on Tuesday by the Electricity Consumer Grievance Redressal Forum, Almora
Spread the love

जागेश्वर में मंगलवार को लगाए गए शिविर में 20 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर में बिलिंग, मीटर, लो वोल्टेज, खंभे बदलने आदि समस्याएं सामने आईं। मंच के नामित सदस्य चामू सिंह गस्याल, तकनीकी सदस्य ओपी दीक्षित और उपभोक्ता सदस्य पुष्कर सिंह रावत ने उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनी। नामित सदस्य गस्याल ने बताया कि विद्युत नियामक आयोग उत्तराखंड की ओर  से उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच का गठन किया गया है। उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित समस्याओं का त्वरित निस्तारण इसका प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने उपभोक्ताओं से विद्युत समस्याओं के प्रति जागरुक होने की अपील भी की। इस मौके पर यूपीसीएल के जेई सुरेश कांडपाल, पंकज जोशी, शुभम भट्ट, कैलाश चंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *