पुजारियों का होगा एक-एक करोड़ का बीमा, महिला समूह बेचेंगे प्रसाद, बायोमैट्रिक से लगेगी हाजिरी

Many proposals were passed in the meeting of Jageshwar Temple Management Committee
Spread the love

उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में पुजारियों का एक-एक करोड़ रुपये तक का बीमा होगा। गुरुवार को अल्मोड़ा कलक्ट्रेट में जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास हुए। मंदिर समिति उपाध्यक्ष नवीन भट्ट और पुजारी पंडित नवीन चंद्र भट्ट ने बोर्ड बैठक में तमाम प्रस्ताव रखे। इनमें पुजारियों का बीमा, प्रबंधक सहित समिति स्टाफ की बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति लगवाने, एरावत गुफा का जीर्णोद्धार, पुजारियों और कर्मचारियों के लिए गर्म कपड़े, स्थानीय महिला समूहों के माध्यम से प्रसाद तैयार करवाने, रैन बसेरा का जीर्णोद्धार, मंदिर में उदघोषणा के लिए पीए सिस्टम लगाने, स्वयं सेवक मानदेय वृद्धि, खेल प्रतियोगिताएं कराने आदि प्रस्ताव शामिल थे। जिलाधिकारी ने कहा कि पंजीकृत पुजारियों का जल्द ही 50 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक का बीमा कराया जाएगा। बीमा प्रीमियम मंदिर समिति भरेगी। इसके लिए जल्द ही विभिन्न बीमा कंपनियों से बात की जाएगी। कहा कि 50 साल से अधिक उम्र के पुजारियों का बीमा सरकारी योजना के तहत कराया जाएगा।

बायोमैट्रिक से लगेगी हाजिरी

मंदिर समिति सदस्यों ने डीएम के समक्ष बैठक में तमाम प्रस्ताव रखे। इसमें प्रबंधक (वैतनिक) सहित मंदिर समिति के समस्त स्टाफ की बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज कराने का प्रस्ताव भी शामिल था। डीएम ने कार्यवाहक प्रबंधक बरखा जलाल को निर्देश दिए कि जल्द ही जागेश्वर में बायोमैट्रिक मशीन लगाएं। मशीन स्थापित होने के बाद प्रबंधक सहित मानदेय लेने वाले समस्त कर्मचारियों के लिए बायोमैट्रिक उपस्थिति व्यवस्था लागू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- Promotion:उत्तराखंड में 12 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन, दीपम सेठ बने डीजीपी

प्रसाद से बढ़ेगी समिति की आय

डीएम ने बैठक में बताया कि जल्द ही जागेश्वर धाम में मंदिर समिति के माध्यम से प्रसाद बेचने की व्यवस्था शुरू कराई जाएगी। तिल, चौलाई और बाल मिठाई आदि का प्रसाद मंदिर में चढ़ाया जाएगा। ये प्रसाद महिला समूहों से बनवाया जाएगा। इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही प्रसाद का अंश मंदिर प्रबंधन समिति को भी मिलेगा। इससे मंदिर प्रबंधन समिति की आय भी बढ़ेगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *