बड़ी खबर:राष्ट्रपति ने मंजूर किया यूसीसी विधेयक, जल्द लागू होगा नया कानून

उत्तराखंड के यूसीसी विधेयक को आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दे दी है। जल्द ही राज्य में यूसीसी कानून मूर्त रूप ले लेगा। उत्तराखंड यूसीसी लागू करने के मामले में देश में टॉप पर पहुंच जाएगा।
समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी दो साल से काम कर रहे थे। इसके लिए एक हायर लेवल कमेटी का गठन भी कराया गया था। कुछ समय पूर्व ही समिति ने यूसीसी का मसौदा सरकार को सौंप दिया था। उसके बाद सरकार ने यूसीसी बिल को विस में पास करा लिया था। राज्यपाल ने यूसीसी बिल अनुमोदन के लिए राष्ट्रपति को भेजा था। आज राष्ट्रपति ने यूसीसी विधेयक को मंजूरी दे दी है।
यूसीसी में तमाम सख्त कानून
यूसीसी बिल में राज्य के सभी लोगों को समान धामिक अधिकार देने की सिफारिश की गई है। यूसीसी बिल में भाई, भांजा, भतीजा, चाचा-ताऊ, चचेरा भाई, फुफेरा भाई, मौसेरा भाई, ममेरा भाई, नातिन का दामाद, पिता, सौतेला पिता, दादा, परदादा, सौतेला परदादा, परनाना आदि से विवाद प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही लिव इन रिलेशनशिप पर भी सख्त नियम बनाए गए हैं।