उत्तराखंड में 14 लाख परिवारों सस्ते दाम में तेल, दाल, मसाला देने की तैयारी

Preparations are underway to provide ration to the poor at cheap prices in Uttarakhand
Spread the love

उत्तराखंड में 14 लाख परिवारों को सरकार सस्ते दाम में तेल, दाल, मसाला सहित अन्य खाद्य सामग्री मुहैया कराने की तैयारी में है। शुक्रवार को हुई बैठक के बाद खाद्य मंत्री आर्या ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार ने आम गरीब और जरूरतमंद परिवारों के कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं। पोषण किट इसी की अगली कड़ी है। इसमें लाभार्थी परिवारों को दाल, तेल, मसाले समेत अन्य उपयोगी खाद्य वस्तुएं शामिल होंगी। उन्होंने दूसरे राज्यों का अध्ययन करने के निर्देश भी दिए। पड़ोसी राज्य हिमाचल में कई वर्षों से सस्ते मूल्य में जरूरी खाद्य वस्तुएं दी जा रही हैं। अब जल्द ही उत्तराखंड में भी योजना के तहत किट वितरण किया जाएगा।

दाल भी कराई जाएगी मुहैया

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री दाल पोषण योजना चल रही है, लेकिन नियमित रूप से लोगों को दाल नहीं मिल पा रही है। इससे गरीब वर्ग के लोगों को तमाम परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। कई बार लोगों को महीनों तक इंतजार करना पड़ता है। पोषण किट के जरिए प्रति परिवार प्रतिमाह दाल समेत अन्य जरूरत की खाद्य सामग्री भी मुहैया कराई जाएगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *