बनभूलपुरा में घूम रहे फ्रेंच पत्रकार का पासपोर्ट-वीजा कब्जे में लिया

हिंसाग्रस्त रहे हल्द्वानी के बनभूलपुरा में घूम रहे एक फ्रांसिसी पत्रकार का पुलिस ने वीजा और पासपोर्ट कब्जे में ले लिया है। वह युवक जर्नलिस्ट वीजा पर भारत आया हुआ है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां उसकी जांच कर रही हैं।
बताया जा रहा है कि फ्रांस के एक व्यक्ति को बुधवार को वनभूलपुरा क्षेत्र में घूमते देखा गया था। उसने हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनसे जानकारी ली। सवाल किए और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। विदेशी व्यक्ति के हिंसाग्रस्त क्षेत्र में घूमने की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उससे पूछताछ करते हुए उसके वीजा और पासपोर्ट कब्जे में ले लिए थे। एसएसपी पीएन मीणा के मुताबिक लोस चुनाव में किसी भी बाहरी व्यक्ति की मौजूदगी पर खुफिया विभाग को जांच पड़ताल और छानबीन के निर्देश हैं। एसएसपी के मुताबिक विदेशी व्यक्ति के दस्तावेज सही पाए गए हैं।
आठ फरवरी को भड़का था दंगा
बनभूलपुरा में बीते आठ फरवरी को दंगा भड़क उठा था। दंगाइयों ने पेट्रोल बम बरसाकर और पथराव कर ढाई सौ से अधिक पुलिस कर्मियों व अन्य लोगों को घायल कर दिया था। दंगे में करीब पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने पांच हजार से अधिक दंगाइयों पर मुकदमा दर्ज किया है। मास्टर माइंड अब्दुल मलिक सहित अन्य वांटेड गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
साफिया मामले में नहीं मिल पाई स्टेटस रिपोर्ट
बनभूलपुरा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा कर इसे खुर्द-बुर्द करने के मुकदमे में पुलिस एक बार फिर कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश नहीं कर सकी है। हल्द्वानी एडीजे कोर्ट ने अब मामले की सुनवाई के लिए 27 मार्च हो होगी। इस मुकदमे में आरोपी साफिया मलिक के अधिवक्ता ने पुलिस पर जान-बूझकर देरी करने का आरोप लगाया है।