छह माह से लंदन में रह रहा पुलिस का सिपाही, विस सत्र में गूंजा मुद्दा

The issue of a police constable living in an expensive city like London for six months was raised in the Uttarakhand Legislative Assembly
Spread the love

allegations against police:उत्तराखंड पुलिस का एक सिपाही पिछले छह माह से लंदन में पत्नी सहित रह रहा है। कांग्रेस के धारचूला विधायक हरीश धामी ने इस मामले को जोरशोर से उठाया। विधायक हरीश धामी ने गुरुवार को उत्तराखंड विस के मानसून सत्र में इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाया। विधायक धामी ने कहा कि एसओजी का एक सिपाही पिछले छह माह से लंदन जैसे महंगे शहर में पत्नी सहित रह रहा है। उन्होंने सवाल किया कि एक सामान्य वेतनभोगी सिपाही लंदन जैसे महंगे शहर में लंबे समय से कैसे रह सकता है? सदन में चर्चा के दौरान विधायक धामी ने अपने विस क्षेत्र में फर्जी मुकदमे दर्ज किए जाने का मामला भी उठाया। उन्होंने पुलिस पर क्षेत्र के युवाओं को नशे के झूठे मामलों में फंसाने का आरोप लगाया। साथ ही चुनौती दी कि यदि उनकी यह बात गलत निकली तो वो विधान सभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे देंगे और भविष्य में कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे।

विशेषाधिकार हनन का मामला भी उठा
कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ और बसपा विधायक मो. शहजाद ने सदन में विशेषाधिकार हनन का मुद्दा उठाया। बेहड़ ने किच्छा के पूर्व विधायक पर ‘विधायक’ का लैटरपेड प्रयोग करने का आरोप लगाया। बेहड़ ने कहा कि वर्तमान में वह किच्छा से विधायक हैं। लेकिन पूर्व विधायक आज भी अपने पुराने लैटर पेड, जिस पर ‘विधायक’ लिखा है, उसका इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं विधायक मो. शहजाद ने भी विशेषाधिकार का हनन का मामला उठाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *