पीएम मोदी आज जागेश्वर धाम के मास्टर प्लान का प्रजेंटेशन भी देखेंगे

PM Modi will inaugurate the National Games today
Spread the love

उत्तराखंड में आज से 38वें नेशनल गेम्स का आगाज होना है। राज्य में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। पीएम नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम आ रहे हैं। पीएम आज शाम छह बजे राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे।  पीएम 3:20बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होने वाले राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए सरकार की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं। पीएम आज 3:45 बजे वह राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री स्टेडियम के पास बने राष्ट्रीय खेल सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व राज्य के खेल अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री के समक्ष राज्य से जुड़ी कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा। इनमें जागेश्वर धाम के मास्टर प्लान का प्रस्तुतीकरण भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी जागेश्वर धाम के मास्टर प्लान का प्रजेंटेशन भी देखेंगे। साथ ही मास्टर प्लान के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी भी अफसर पीएम को देंगे। आईएनआई कंसल्टेंसी के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है।

आज दीयों से जगमगाएगा जागेश्वर धाम

38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के मौके पर आज जागेश्वर धाम में दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जागेश्वर धाम में नेशनल गेम्स के प्रतीकों के साथ ही साथ ही 11 सौ दीये भी जलाए जाएंगे। ये कार्यक्रम शाम को होगा। प्रशासन ने इसके लिए विभिन्न स्कूलों से आर्ट शिक्षकों की ड्यूटी भी जागेश्वर धाम में लगाई है। आर्ट टीचर जागेश्वर मंदिर के पास नेशनल गेम्स को चित्रित कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शासन स्तर से इसके निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- हल्द्वानी जेल में होगी दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक, बाहर सुरक्षा का खतरा


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *