पीएम मोदी ने दिया शीतकालीन पर्यटन पर जोर, मुखबा में किया गंगा पूजन

PM Narendra Modi reached Uttarakhand today
Spread the love

PM Modi in Uttarakhand:पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा पहुंचे। मुखबा में उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना की। उनके स्वागत के लिए हजारों लोग पारंपरिक परिधान पहनकर पहुंचे हुए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर पीएम मोदी शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। हर्षिल में जनसभा में पीएम अब घाम तापो पर्यटन, नए विजन का मंत्र दे गए। उन्होंने कहा कि ये दशक उत्तराखंड का है, यहां प्रगति के लिए नए रास्ते खुले हैं। उनका दौरा कई मायनों में यादगार बन गया। वह शीतकालीन यात्रा के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाकर भी गए। वह देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो भारत-तिब्बत सीमा से जुड़े उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ सीमावर्ती जिलों के बाद अब उत्तरकाशी के मुखबा और हर्षिल पहुंच रहे हैं। वह देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो गंगा के शीतकालीन पूजा स्थल पहुंचे।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में भाजपा के जिलाध्यक्ष 10 मार्च तक हो जाएंगे घोषित

हिमालय का किया दीदार

 पीएम  मोदी के दौरे को देखते हुए उत्तरकाशी जिले के इस सीमावर्ती क्षेत्र में गजब का उत्साह और उल्लास का माहौल रहा। पीएम की अगवानी के लिए हर्षिल के लोग बड़ी संख्या में निचली घाटियों के शीतकालीन प्रवास स्थलों से अपने मूल घरों को लौट आए। पूजा के बाद पीएम ने लोगों के बीच पहुंचकर उनका अभिवादन भी किया। पीएम ने मुखबा मंदिर और हर्षिल व्यू प्वाइंट से वादियों का निहारा।  हर्षिल की पहाड़ियों इन दिनों बर्फ से लकदक हैं। मुखबा में गंगा पूजन के बाद पीएम मोदी ने बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़ों को तल्लीनता के साथ निहारा।

ये भी पढ़ें-विवाह में कर्म का लोप न होने दें ब्राह्मण…कार्यशाला में विशेषज्ञों ने दी तमाम जानकारियां

ट्रैकिंग-बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी

पीएम नरेंद्र मोदी ने हर्षिल में ट्रैकिंग और बाइक रैली को फ्लैग ऑफ किया।  हर्षिल उत्तराखंड का ऐसा पर्यटन स्थल है जो हिमालय की गोद में शांति और सुकून की तलाश करने वाले लोगों के लिए जाना जाता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखबा में बर्फ से ढके पहाड़ों की सुंदरता का आनंद लिया। इससे पूर्व उन्होंने यहां एकत्र लोगों का अभिवादन भी किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर्षिल मुखबा दौरे से यमुनोत्री धाम के पुरोहित समाज भी उत्साहित है। पूर्व पंच पड़ा समिति के अध्यक्ष मनमोहन उनियाल के मुताबिक वर्षों से उपेक्षित चारधाम के पहले प्रमुख तीर्थ धाम यमुनोत्री के कायाकल्प की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें-मिनटों में तय होगा घंटों का सफर, केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट मंजूर


Spread the love