डीएम से मिले जागेश्वर के फड़ व्यवसायी, बताई समस्याएं
जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। लेकिन इस बार मेले में फड़ आवंटन के लिए स्थानीय व्यापारियों के लिए भी लॉटरी सिस्टम लागू करने की योजना है। इसका स्थानीय फड़ व्यवसायी पुरजोर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में डीएम से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

जागेश्वर के श्रावणी मेले में फड़ों के आवंटन को लेकर स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि वह साल भर एक निश्चित स्थान पर फड़ लगाकर जीवन यापन करते हैं। लेकिन इस बार प्रशासन ने फड़ों के आवंटन के लिए बाहरी व्यापारियों और स्थानीय लोगों के लिए एक ही मानक तय कर दिए हैं। स्थानीय फड़ व्यवसायियों को भी बाहरी व्यापारियों के समान ही लॉटरी सिस्टम में भाग लेकर फड़ के लिए अपनी किस्मत आजमानी होगी। इसका स्थानीय व्यवसायी जमकर विरोध कर रहे हैं। इसी को लेकर मंगलवार को व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह, मुकेश भट्ट,सामाजिक कार्यकर्ता दयाल पांडे,हिमांशु भट्ट, खष्टी भट्ट, मोहन राम आदि के शिष्ट मंडल ने अल्मोड़ा कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम आलोक पांडेय को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने डीएम को बताया कि मेले में बाहरी और स्थानीय व्यापारियों के लिए एक समान नियम लागू करना उनके साथ सरासर नाइंसाफी है। बताया कि वह जागेश्वर के मूल निवासी हैं। लिहाजा उन्हें फड़ आवंटन के दौरान लॉटरी सिस्टम से न जोड़ा जाय। उन्होंने मांग रखी कि जो फड़ व्यवसायी जहां पर व्यवसाय कर रहा हैं उन्हें वही फड़ उपलब्ध कराया जाय। वह इसके लिए मानकों के तहत पूर्ण शुल्क देने का तैयार हैं। दयाल पांडे के मुताबिक डीएम ने शिष्ट मंडल को बताया कि 11 जुलाई को वह सफाई अभियान में भाग लेने जागेश्वर धाम आ रहे हैं। फड़ों के आवंटन को लेकर जागेश्वर धाम में ही वार्ता की जाएगी। डीएम ने शिष्ट मंडल को जागेश्वर के मास्टर प्लान से भी रूबरू कराया।