कुमाऊं के चार जिलों के 114 होटलों को पीसीबी ने जारी किए नोटिस
PCB Issues Notice To Hotels:प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कुमाऊं मंडल के चार पर्वतीय जिलों के 114 होटलों को अनियमितता बरतने के आरोपी में नोटिस जारी किए हैं। संबंधित होटल स्वामियों से 15 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। उसके बाद जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।

PCB Issues Notice To Hotels:प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) के क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी की ओर से चार जिलों के 114 होटल स्वामियों को नोटिस जारी किए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक इनमें कई होटल ऐसे हैं जो कुछ समय पहले खुले हैं, उन्होंने अभी तक ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है। अधिकांश ऐसे होटल हैं, जिनकी एनओसी पूरी हो चुकी है, पर उन्होंने रिन्यूवल नहीं कराया है। इन होटलों में नैनीताल जिले के सर्वाधिक 68, अल्मोड़ा के 32, पिथौरागढ़ के 12 और चम्पावत-बागेश्वर के दो होटल हैं। होटलों का डेटा बनाकर आख्या उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। जवाब नहीं मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड के मुताबिक कुमाऊं में 800 सौ से अधिक होटल हैं। पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी के मुताबिक अनियमितताएं मिलने पर कुमाऊं के 114 होटलों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं। जवाब न मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। इधर, होटल संचालकों के मुताबिक पीसीबी के नए नियमों के मुताबिक आठ-दस से कम कमरों वाले होटल-गेस्ट हाउस का प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं है। बावजूद इसके पीसीबी ने पिछली बार एक-दो कमरे वाले गेस्ट हाउस स्वामियों को भी नोटिस जारी किए थे। इससे छोटे गेस्ट हाउस संचालकों को परेशानियां उठानी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें-कोरोना से 10 लोगों की मौत के मामले में निजी अस्पताल पर मुकदमा