पटवारी पर घूसखोरी का आरोप, बार एसोसिएशन ने पुलिस को दी तहरीर
bribery:काशीपुर में एक अधिवक्ता के चेंबर में कार्यरत मुंशी ने एक पटवारी के खिलाफ आय प्रमाणपत्र बनाने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। बार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है।

उत्तराखंड में एक पटवारी पर आय प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर घूसखोरी का आरोप लगा है। सोमवार को काशीपुर बार एसोसिएशन पदाधिकारी और सदस्य कोतवाली पहुंचे। पीड़ित शिवओम सिंह ने दी तहरीर में कह कि वह सतपाल सिंह बल एडवोकेट के चेंबर में मुंशी है। उससे विनोद कुमार पुत्र रामस्वरूप ने आय प्रमाण बनाने के लिए मदद मांगी। इस पर उसने कागजात लेकर आवेदन कर दिया और दस्तावेजी रिपोर्ट के लिए उस क्षेत्र के पटवारी अनुज कुमार के पास गई, लेकिन कई दिन बाद भी पटवारी ने अपनी रिपोर्ट नहीं दी।कहा कि जब पटवारी से संपर्क किया गया तो उसने काम कराने के लिए उससे और आवेदन कर्ता से पांच हजार रुपये मांगे जिस पर उन्होंने मना कर दिया।
गाली-गलौज और धमकाने का भी आरोप
पीड़ित पक्ष के मुताबिक सोमवार को पटवारी अनुज उसके पास आया और उससे गालीगलौज कर मारपीट करने लगा। इस पर अधिवक्ता सतपाल सिंह बल आदि ने उसे बचाया। आरोप लगाया कि पटवारी जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी दे गया। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। हालांकि पटवारी ने उन पर लगे आरोपों का निराधार बताया है।