पटवारी पर घूसखोरी का आरोप, बार एसोसिएशन ने पुलिस को दी तहरीर

Kashipur Bar Association submitted a complaint to the police against Patwari on bribery charges
Spread the love

उत्तराखंड में एक पटवारी पर आय प्रमाण पत्र  बनाने के नाम पर घूसखोरी का आरोप लगा है। सोमवार को काशीपुर बार एसोसिएशन पदाधिकारी और सदस्य कोतवाली पहुंचे। पीड़ित शिवओम सिंह ने दी तहरीर में कह कि वह सतपाल सिंह बल एडवोकेट के चेंबर में मुंशी है। उससे विनोद कुमार पुत्र रामस्वरूप ने आय प्रमाण बनाने के लिए मदद मांगी। इस पर उसने कागजात लेकर आवेदन कर दिया और दस्तावेजी रिपोर्ट के लिए उस क्षेत्र के पटवारी अनुज कुमार के पास गई, लेकिन कई दिन बाद भी पटवारी ने अपनी रिपोर्ट नहीं दी।कहा कि जब पटवारी से संपर्क किया गया तो उसने काम कराने के लिए उससे और आवेदन कर्ता से पांच हजार रुपये मांगे जिस पर उन्होंने मना कर दिया।

गाली-गलौज और धमकाने का भी आरोप

 पीड़ित पक्ष के मुताबिक सोमवार को पटवारी अनुज उसके पास आया और उससे गालीगलौज कर मारपीट करने लगा। इस पर अधिवक्ता सतपाल सिंह बल आदि ने उसे बचाया। आरोप लगाया कि पटवारी जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी दे गया। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। हालांकि पटवारी ने उन पर लगे आरोपों का निराधार बताया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *