Panic in Pakistan:लाहौर, कराची सहित पाकिस्तान के नौ शहरों में भीषण धमाके
Panic in Pakistan:लाहौर से लेकर कराची तक नौ इलाकों में आज बड़े-बड़े धमाकों से दहशत का माहौल है। इससे पाकिस्तान की सड़कों पर भगदड़ मची हुई है। बताया जा रहा है कि ये धमाके ड्रोन के जरिए किए गए हैं।

Panic in Pakistan:पाकिस्तान के नौ शहरों में आज बड़े-बड़े धमाके हुए हैं। आज सुबह सबसे पहले लाहौर में जोरदार धमाके हुए हुए। इससे पूरे इलाके में भगदड़ मच गई। सड़कों पर भी लोग जान बचाने के लिए भागने लगे थे। उसके बाद उसके बाद कराची, रावलपिंडी, सियालकोट, छोर, बहावलपुर, अटक,म्यानू सहित पाकिस्तान के आठ और शहरों में धमाके शुरू हो गए थे। बताया जा रहा है कि इन शहरों में ड्रोन से हमले हुए हैं। पाकिस्तान आर्मी ने इन धमाकों के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। इस संबंध में पाकिस्तान आर्मी की ओर से आज एक प्रेसवार्ता की गई। हालांकि भारत ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया अभी तक व्यक्त नहीं की है। बता दें कि बलूच लिब्रेशन आर्मी भी पाकिस्तान के लिए काल बनकर मंडरा रही है। बीते दिनों बीएलए ने पाकिस्तान आर्मी का एक ट्रक उड़ा दिया था, जिसमें कई पाक सैनिक हताहत हो गए थे।
ये भी पढ़ें- उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट सहित छह यात्रियों की मौत
सरहदी इलाकों में तनाव
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव चरम पर है। पंजाब में भी सरहदी इलाकों में लोग चिंता में हैं। बुधवार देर रात करीब पौने दो बजे अमृतसर में तीन जगह पर ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी। इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से तुरंत एक्शन लेते हुए पूरे जिले में ब्लैक आउट कर दिया गया। अधिकारियों की ओर से लगातार अपील की जाती रही कि लोग बिल्कुल भी घबराएं नहीं। कई इलाकों में स्कूल भी बंद करा दिए गए हैं। लोग पलायन कर सुरक्षित ठिकानों में शरण ले रहे हैं।