
शिविर में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का हुआ निस्तारण
जागेश्वर में मंगलवार को लगाए गए शिविर में 20 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर में बिलिंग, मीटर, लो वोल्टेज, खंभे बदलने आदि समस्याएं सामने आईं। मंच के नामित सदस्य चामू सिंह गस्याल, तकनीकी सदस्य ओपी दीक्षित और उपभोक्ता सदस्य पुष्कर सिंह रावत ने उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनी। नामित सदस्य गस्याल ने बताया…