आदि कैलास, ओम पर्वत हेली दर्शन सेवा के विरोध में जुलूस: जानें वजह
पिथौरागढ़ जिले में ओम पर्वत, आदि कैलाश यात्रा हेलीकॉप्टर से कराए जाने से नाराज लोग सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने जुलूस निकालकर विरोध जताया। आगे पढ़ें कि आखिर हेली दर्शन सेवा का विरोध क्यों हो रहा है…
व्यास जनजाति संघर्ष समिति के आह्वान पर गुरुवार को दारमा, चौदास और व्यास घाटी के सैकड़ों ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ नारेबाजी करते हुए बाजार में जुलूस निकाला। गांधी चौक से शुरू हुआ जुलूस अटल चौक, मल्ली बाजार, घटधार, तहसील रोड़ पहुंचा। उसके बाद यहां पर जनसभा भी हुई। वक्ता महेंद्र बुदियाल ने कहा कि सरकार के लिए गए निर्णय से स्थानीय लोगों के हित प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने लाखों रुपये का ऋण लेकर क्षेत्र में होमस्टे समेत पर्यटन व्यापार के लिए वाहन आदि में धन खर्च किया है। अगर यात्रा हेली से होगी तो युवा बेरोजगार हो जाएंगे।
ये भी पढें: सीएम का पूर्व निजी सचिव गिरफ्तार…https://medianetwork24.com/cms-former-personal-secretary-arrested-in-fraud-worth-crores/
पारिस्थितिकी तंत्र बिखड़ने की संभावना
व्यास जनजाति संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजन नबियाल के मुताबिक हेलीकॉप्टर से आदि कैलाश ओम पर्वत दर्शन कराना दुर्भाग्यपूर्ण है। लगातार हेली उड़ने से उच्च क्षेत्र में पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रतिकूल असर पड़ने से दुर्लभ प्रजाति के जानवर हिम तेंदुआ, हिमालयन ब्लू शीप, कस्तूरी मृग, हिमालय थार सहित अन्य जीवों पर भी इसका गलत असर पड़ेगा। महासचिव हरीश कुटियाल ने कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो क्षेत्र में पर्यटन विश्राम गृहों में तालाबंदी करेंगे। बाद में उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा।