खुलासा: ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों ने दिया राजनैतिक दलों को अरबों का चंदा
चुनावी बॉन्ड का खुलासा होने पर हर कोई हैरान है। राजनैतिक दलों को न केवल आम कंपनियों बल्कि ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों ने भी अरबों रुपये चंदा दिया था। गेमिंग कंपनियों की ओर से दिए गए चंदे के आकड़े आपको हैरान कर देंगे।
‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन की कंपनी फ्यूचर गेमिंग ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को अक्तूबर 2022 तक करीब 285 करोड़ रुपये का दान दिया। वहीं, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के पहले के खुलासे के अनुसार उसे फ्यूचर गेमिंग से 509 करोड़ रुपये मिले थे। आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार भाजपा को फ्यूचर गेमिंग से चुनावी बॉन्ड के जरिये कम से कम 100 करोड़ रुपये मिले।
वाईएसआर को 150 करोड़ चंदा
ऑनलाइन गेमिंग कंपनी ने युवजन श्रमिक रायतु (वाईएसआर) कांग्रेस को 150 करोड़ रुपये से अधिक चंदा दिया था। सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को भी फ्यूचर गेमिंग ने चंदा दिया था। क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड ने भाजपा को चुनावी बॉन्ड के जरिये 395 करोड़ रुपये और शिवसेना को 25 करोड़ रुपये दिए थे।
इस कंपनी ने दिया 1,368 का चंदा
फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज ने 1368 करोड़ रुपये और हैदराबाद स्थित मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ्रा 966 करोड़ रुपये का चंदा दिया था। चंदे के मामले में ये दो कंपनियां टॉप पर हैं। वहीं क्विक सप्लाई चेन तीसरे स्थान पर है। उसने 2021-22 और 2023-24 के बीच 410 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे और 25 करोड़ रुपये को छोड़कर बाकी सभी बॉन्ड भाजपा को दे दिए।