नैनीताल बैंक में एक करोड़ का गबन, पूर्व प्रबंधक सहित तीन पर मुकदमा

Case filed against three including manager for embezzlement of one crore rupees in Nainital bank
Spread the love

Embezzlement:अल्मोड़ा में नैनीताल बैंक की शाखा में गबन का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है।  आरोप है कि पूर्व शाखा प्रबंधक ने दो लोगों की नियम विरुद्ध लिमिट तय कर दी। वर्तमान में शाखा प्रबंधक की तहरीर पर सोमवार को कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।नैनीताल बैंक के मौजूदा शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में कहा है कि 17 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2025 तक राहुल पंत निवासी त्यूनरा गोपालधारा अल्मोड़ा, नगर की एलआर साह रोड स्थित शाखा में शाखा प्रबंधक थे। राहुल ने पांच अक्तूबर 2024 को प्रियंक पंत निवासी आम्रपाली सफायर सेक्टर 45, नोएडा सेक्टर 37 गौतमबुद्ध नगर (यूपी) की 10 लाख रुपये की लिमिट तय कर दी। बाद में बिना किसी आधिकारिक दस्तावेज लिए और किसी संपत्ति को बंधक बनाए बिना लिमिट बढ़ाकर 93.50 लाख रुपये कर दी। जबकि बैंक के नियमानुसार लिमिट 12.50 लाख रुपये ही बढ़ाई जा सकती थी।

ये भी पढ़ें- भीषण धमाके से दहला हरिद्वार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, एक संदिग्ध हिरासत में

ऐसे किया खेल

नैनीताल बैंक की शाखा में प्रियंक पंत ने विभिन्न तरीके से 93,49,632 रुपये अपनी तय लिमिट के आधार पर बैंक से निकाल लिए। वहीं, प्रबंधक राहुल ने तीसरे आरोपी शुभम पंत निवासी धारानौला अल्मोड़ा की भी 10 लाख रुपये की लिमिट को 17 लाख रुपये कर दिया। यहां भी बैंक के नियमों का पालन नहीं किया गया। आरोपी ने खाते से 16,99,535 रुपये ट्रांसफर कर लिए। दोनों मामलों में बैंक को 10,16,7890 रुपये का घाटा उठाना पड़ा है। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय के मुताबिक नैनीताल बैंक के मौजूदा शाखा प्रबंधक ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक एवं दो अन्य पर एक करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में कल से छह दिन तक बारिश का अलर्ट, सक्रिय हो रहा तगड़ा विक्षोभ



Spread the love