सुहागरात पर दुल्हन बोली, मैं किसी और की अमानत, छुआ तो कर लुंगी आत्महत्या…

On the wedding night in Bareilly, the bride threatened the groom that she would consume poison if he came close to her
Spread the love

Crime News:सुहागरात पर एक दूल्हे के साथ ऐसा कांड हुआ कि उसके परिजनों में खलबली मच गई। ये मामला यूपी के बरेली स्थित बारादरी क्षेत्र का है।  पीड़ित दूल्हे के मुताबिक, उसकी शादी इसी साल जनवरी में हुई थी।  शादी की पहली ही रात पत्नी ने उससे दूरी बना ली।  दुल्हन ने दूल्हे से साफ तौर पर कह दिया कि वह किसी दूसरे युवक से प्यार करती है। वह दूसरे की अमानत है। वह परिवार के दबाव में आकर उससे शादी करने को विवश हुई थी। लिहाजा उसे छूने की कोशिश भी हुई तो वह जहर खाकर आत्महत्या कर लेगी। दुल्हन  की बातें सुन दूल्हे के होश फाख्ता हो गए। उसने धमकी दी कि अगर पति ने जबरदस्ती की तो वह अपनी जान दे देगी और यह बात किसी से बताने पर उसे धमकी दी गई। मामला पुलिस तक पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में एसडीएम, सीओ सहित पीसीएस के 122 पदों पर जल्द होगी भर्ती

ससुराली भी उतरे बदमाशी पर

नई-नवेली दुल्हन की धमकी से सहमे दूल्हा पक्ष के लोगों ने इस मामले की शिकायत ससुरालियों से की। इस पर ससुरालियों ने अपनी बेटी को समझाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था। दूल्हे का आरोप है कि उसकी पत्नी के घरवाले भी बदमाशी पर उतर आए। उल्टा दूल्हे के घर पहुंचकर उन्होंने गाली-गलौज और धमकी दी।

ये भी पढ़ें-डीएम-डीईओ प्रकरण में नया मोड़, आबकारी अधिकारी सहित तीन कर्मियों की गुमशुदगी दर्ज

पुलिस ने दर्ज किया केस

युवक के मुताबिक उसकी पत्नी  कभी आत्महत्या करने की धमकी देती है तो कभी उसके पिता पर छेड़खानी का झूठा आरोप लगाकर जेल भिजवाने की साजिश रच रही है। युवक की मां दिल की मरीज हैं और शादी के बाद से ही घर में तनाव का माहौल बना हुआ है। युवक ने अपनी पत्नी और उसके भाइयों के खिलाफ बारादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े, कामर्शिलय सिलेंडर हुआ सस्ता


Spread the love