थिकलना में अब शिकायतकर्ता पर लटकी कार्रवाई की तलवार, जब्त माल में भी हो गया खेला!

Forest Department has issued a notice to the Sarpanch regarding encroachment in the Forest Panchayat of Thikalna village.
Spread the love

Capture in Van Panchayat:थिकलना गांव की वन पंचायत में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और निवर्तमान ग्राम प्रधान के अवैध रिजॉर्ट पर बीते सोमवार को प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की थी। दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सड़क बनाने के नाम पर अवैध रूप से करोड़ों रुपये के पत्थर निकालने का मामला सामने आया था। डीएम आलोक पांडेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग और प्रशासन की एक टीम को मौके पर भेजा था। प्रशासन की टीम ने वन पंचायत की भूमि पर बन रहे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा के निर्माणाधीन और एक बन चुके रिजॉर्ट को सील कर दिया था। प्रशासन की टीम ने मौके से 93.64 घन मीटर पत्थर भी जब्त  किया था। प्रशासन के मुताबिक राजेंद्र सिंह वन पंचायत की भूमि पर अवैध रूप से रिजॉर्ट बना रहे थे। इस मामले में वन विभाग ने कल शिकायतकर्ता सरपंच लछिमा देवी को एक नोटिस थमाया है। नोटिस में लिखा है कि सरपंच को ही राजेंद्र सिंह राणा के अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करनी है। साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूलना है। उनके परिजनों का कहना है कि एक महिला भला कैसे इतना बड़ा अतिक्रमण तोड़ सकती हैं और कैसे जुर्माना वसूल सकती हैं। वन विभाग की ओर से जारी पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि सरपंच इस मामले में कार्रवाई नहीं करती हैं तो उल्टा उन्हीं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो सकती है।

अतिक्रमण तोड़ने की लिए टीम गठित

रेंजर नवीन टम्टा के मुताबिक अवैध रूप से बने रिजॉर्ट को ढहाने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित कर दी गई है। बताया कि इस टीम में वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही सरपंच की मौजूदगी में अतिक्रमण ध्वस्त करते हुए आरोपी से करीब 2320 रुपये प्रति घनमीटर के हिसाब जुर्माना लिया जाएगा। साथ ही अधिभार भी आरोपी से वसूला जाएगा। ऐसे हालात में संभावना जताई जा रही है कि एक-दो दिन के भीतर ही अवैध रिजॉर्ट में जेसीबी गरज सकती है।

50 घन मीटर पत्थर पर हो गया खेला!

थिकलना में बीते दिनों प्रशासन और वन विभाग की टीम ने आरोपी राजेंद्र राणा के रिजॉर्ट के पास डंप किया गया 93.64 घन मीटर जब्त किया था। बाकायदा इसके संबंध में एसडीएम ने सूचना विभाग के माध्यम से एक प्रेसनोट भी जारी किया गया था। सरपंच लछिमा देवी के मुताबिक कल इस संबंध में वन विभाग ने उन्हें एक नोटिस जारी कर आरोपी से जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए हैं। लेकिन उस नोटिस में जब्त पत्थरों की मात्रा केवल 39.85 घन मीटर दर्शायी गई है। हालांकि रेंजर का कहना है कि टाइपिंग मिस्टेक के कारण ये गलती हुई होगी।

ये भी पढ़ें-थिकलना सरपंच को हटवाना होगा अतिक्रमण, अन्यथा गरजेगी विभाग की जेसीबी

सरपंच के खिलाफ बनाया जा रहा माहौल

थिकलना के ग्रामीणों के मुताबिक अवैध रिजॉर्ट और अवैध पत्थर खनन की शिकायत करने वाली सरपंच लछिमा देवी और उनके परिवार के खिलाफ माहौल तैयार कर उन्हें दबाव में लाने की तमाम कोशिशें हो रही हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक ग्रामीण ने ये भी बताया कि सरपंच को हटाने की भी साजिश चल रही है। वन पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण जमाए आसपास के इलाकों से भी इस मामले में दबाव डाला जा रहा है। ये भी बताया जा रहा है कि यहां पर कार्रवाई होते ही आसपास की वन पंचायतों में बने तमाम अवैध रिजॉर्ट और होटलों की जांच भी शुरू हो सकती है।


Spread the love