Headlines

अब चीर-फाड़ बगैर होगा शवों का पोस्टमार्टम, एम्स ने विकसित की नई तकनीक

Rishikesh AIIMS experts have developed a new technique for post mortem
Spread the love

Minimally Invasive Autopsy:चीर-फाड़ बगैर ही अब मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम हो सकेगा। ऋषिकेश एम्स के विशेषज्ञों ने पोस्टमार्टम की नई विधि विकसित कर ली है। पारंपरिक विधि के अनुसार पोस्टमार्टम के लिए मृत व्यक्ति के शव को गले से पेट तक चीरना पड़ता है। इसके अलावा सिर के हिस्से में भी चीर-फाड़ करनी पड़ती है। यौन अपराधों के कई मामलों में मृतक के प्राइवेट पार्ट को भी काटना पड़ता था। वहीं, दूसरी ओर पोस्टमार्टम के बाद चीर-फाड़  किए गए हिस्से पर बड़े-बड़े टांके लगा दिए जाते हैं। चीर-फाड़ के कारण मृतकों के परिजनों की भावनाएं भी आहत होती हैं। इसी को देखते हुए कई लोग मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने से भी हिचकते हैं। चीर-फाड़ के चलते कई लोग शवों का पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार करते रहते हैं। अब ऋषिकेश एम्स के विशेषज्ञों ने पोस्टमार्टम की नई विधि विकसित कर ली है। अब लेप्रोस्कोपी, एंडोस्कोपी और सीटी स्कैन के संयुक्त मित्रण से शवों का सटीक पोस्टमार्टम किया जा सकेगा। इस विधि से पोस्टमार्टम के लिए शवों की चीर-फाड़ नहीं करनी होगी। बड़ी बात ये है कि इस विधि से हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और भी सटीक आएगी।

कुछ मामलों में काटने पड़ते हैं अंग

एम्स के डॉ. आशिष भूते के मुताबिक तकनीक में सीटी स्कैन करने के बाद शव के आंतरिक अंगों की जांच के लिए मृतक के शव पर कुछ जगहों पर करीब दो-दो सेंटीमीटर के छिद्र किए जाते हैं। इन छेदों से लेप्रोस्कोपिक या एंडोस्कोपिक दूरबीन डाली जाती है। पेट के अंदर के अंगों का परीक्षण कर सकते हैं। एंडोस्कोपी से अंगों की कैविटी को देखा जा सकता है। यौन संबंधी मामलों में गुप्तांगों के भीतर देखा जा सकता है। पूर्व में इन अंगों के भीतरी भाग को देखने के लिए इन्हें काटना पड़ता था।

ये भी पढ़ें-अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के 10 जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात का ताजा अलर्ट

मिनिमली इनवेसिव ऑटोप्सी

नई तकनीक से पोस्टमार्टम को विशेषज्ञों ने मिनिमली इनवेसिव ऑटोप्सी नाम दिया गया है। एम्स के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के डॉ. आशीष के मुताबिक काफी समय से इस पर काम चल रहा था। कोशिश की जा रही थी कि चीर-फाड़ बगैर ही पोस्टमार्टम किया जाए। बताया कि कई चिकित्सा संस्थानों में सीटी स्कैन के माध्यम से पोस्टमार्टम किया जा रहा है। हालांकि कुछ मामलों में सीटी स्कैनर के बावजूद भी अंदरूनी जांच, विसरा और बायोप्सी के लिए चीर-फाड़ करनी पड़ती है। ऐसे में विचार आया कि सीटी स्कैन के साथ लेप्रोस्कोपी और एंडोस्कोपी के माध्यम से पोस्टमार्टम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के हर जिले में बनेगी सास-बहू सेल, जानें क्यों लिया निर्णय


Spread the love