फिल्म स्टार मनोज वाजपेयी को नोटिस, भू-कानून उल्लंघन में प्रशासन का एक्शन

Legal notice will be issued to Bollywood star Manoj Bajpayee
Spread the love

Notice to film s tar:फिल्म स्टार मनोज वाजपेयी उत्तराखंड में भू-कानून उल्लंघन के मामले में फंस गए हैं। उन्होंने अल्मोड़ा जिले के  लमगड़ा में 2021 में योगा सेंटर निर्माण के नाम पर 15 नाली जमीन खरीदी थी। वहीं, दूसरी ओर राज्य में सशक्त भू-कानून की मुखर हुई मांग को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा खरीदी गई जमीनों का ब्योरा तलब किया था। शासन के निर्देश पर सभी जिलों से ये रिपोर्ट भेजी गई थी। अल्मोड़ा जिले में भी प्रशासन ने भू-कानून का उल्लंघन करने वाले 23 लोगों को चिह्नित किया है। उनमें बॉलीवुड स्टार मनोज वाजपेयी का नाम भी शामिल है। उस लिस्ट में मनोज वाजपेयी के अलावा कई उद्योगपति भी शामिल हैं, जिन्होंने जिले में भू-कानून का खुला उल्लंघन किया है। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय के मुताबिक जिले में जिन लोगों ने भू-कानून का उल्लंघन किया है,उन सभी लोगों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लिस्ट में फिल्म स्टार मनोज वाजपेयी का नाम भी शामिल है।

शासन से ली थी अनुमति

फिल्म स्टार मनोज वाजपेयी ने लमगड़ा में 15 नाली भूमि योग सेंटर निर्माण के नाम पर खरीदी थी। उन्होंने जमीन खरीदने के लिए सीधे शासन से अनुमति हासिल की थी। बताया जाता है कि जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए प्रशासन ने कड़ी मशक्कत की थी। चर्चे यहां तक भी हैं कि फिल्म स्टार की जमीन की रजिस्ट्री बैकडोर से की गई थी।  दो दिन के भीतर भूमि रजिस्टर हो गई थी। प्रशासन स्तर पर भी इस मामले में नियमों को ताक पर रखने की चर्चाएं हैं।

ये भी पढ़ें-  यूट्यूबर सौरभ जोशी से लॉरेंस गैंग ने मांगी दो करोड़ की फिरौती, परिवार को मारने की धमकी

उद्योगपति की जमीन जब्त

 बाहरी राज्यों के व्यक्तियों की ओर से गलत तरीके से भूमि खरीदने के मामले में मुंबई के उद्योगपति की भूमि जब्त की जा चुकी है। उद्योगपति ने मानकों को पूरा किए बिना चितई के पास 108 भूमि खरीदी थी। मामले में जिला प्रशासन ने उद्योगपति को नोटिस जारी किया था। पूछताछ के बाद भूमि खरीद बैनामे को अमान्य घोषित किया था। उद्योगपति ने कुमाऊं कमिश्नर के दरबार में गुहार को खारिज कर दिया गया है। जिले में अल्मोड़ा में भू-कानून के सर्वाधिक मामले अल्मोड़ा में आए हैं। खासतौर पर जिले के पर्यटक स्थलों पर जमकर जमीनों की खरीद-फरोख्त हुई है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *