डीएम-डीईओ प्रकरण में नया मोड़, आबकारी अधिकारी सहित तीन कर्मियों की गुमशुदगी दर्ज
Uttarakhand News:डीएम के निरीक्षण के दौरान कार्यालय से गायब मिले जिला आबकारी अधिकारी चमोली सहित तीन कर्मचारियों की पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। वहीं दूसरी ओर आबकारी विभाग के संगठनों ने डीएम के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर दिया है। ये मामला पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गया है।

Uttarakhand News:चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बीते मंगलवार को आबकारी कार्यालय में छापा मारा था। उनके निरीक्षण के दौरान जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी और दो कर्मचारी कार्यालय से गायब मिले थे। डीएम के मुताबिक नये वित्त वर्ष में अंग्रेजी शराब की दुकानों का व्यवस्थापन किया जाना है। इसके लिए आबकारी अधिकारी को बुलाया था पर वह उपस्थित नहीं हुए थे। इस पर जिला आबकारी कार्यालय का निरीक्षण किया तो वो और दो अन्य कर्मचारी नदारद थे। इसी के चलते डीएम ने डीईओ की सर्विस ब्रेक करने के आदेश जारी कर दिए थे। इस पर डीईओ ने डीएम की शिकायत विभागीय प्रमुख के बजाय सीधे सीएम को भेज दी थी। डीईओ ने डीएम पर उनके साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए सीएम से शिकायत की थी। आबकारी सचिव एल. फैनई ने इस मामले को कर्मचारी सेवा आचरण नीति के खिलाफ पाया। इस पर गुरुवार को सचिव के आदेश पर डीईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी को प्रशासनिक आधार पर मुख्यालय अटैच करने के आदेश जारी कर दिए। उनके स्थान पर आराधना को चमोली डीईओ को अतिरिक्त चार्ज सौंप दिया गया है। राजस्व निरीक्षक चंद्र सिंह बुटोला की तहरीर पर गुरुवार को थाना गोपेश्वर में डीईओ सहित तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। राजस्व विभाग की तहरीर में कहा गया है कि डीईओ दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी निवासी राजकीय आवास कुंड कॉलोनी 31 मार्च से संपर्क में नहीं हैं। वह अपने कार्यालय में भी नहीं पहुंचे। विभाग के ही सहायक लेखाकार धीरज भट्ट और कनिष्ठ सहायक मनीष रावत भी एक अप्रैल से नदारद हैं। इसके आधार पर तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में कुट्टू का आटा बेचने के लिए लाइसेंस अनिवार्य
डीएम के खिलाफ लामबंद हुआ विभाग
चमोली के आबकारी अधिकारी और कर्मचारी डीएम के एक्शन के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। आबकारी विभाग के सभी संगठनों ने मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन को गुरुवार को ज्ञापन सौंप जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी के खिलाफ डीएम की कार्रवाई तीन दिन के भीतर वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। दोपहर गांधी रोड स्थित आबकारी मुख्यालय में विभाग के अफसरों से लेकर कर्मचारी संगठनों की संयुक्त बैठक हुई। उप आबकारी उपायुक्त प्रभा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आबकारी अधिकारी/सहायक आयुक्त अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नाथू राम जोशी ने कार्रवाई की निंदा की।
ये भी पढ़ें-जिला आबकारी अधिकारी की सर्विस ब्रेक, डीएम के आदेश से खलबली