गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने को एमबीबीएस का छात्र बन गया मुन्नाभाई, ऐसे चढ़ा हत्थे
नीट (neet) में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे एक एमबीबीएस (mbbs) छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी रविवार देर शाम राजा रोड स्थित एसजीआरआर पब्लिक स्कूल से हुई। आरोपी जिस परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहा था, उससे उसकी दो लाख रुपये में डील हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल राजा रोड के केंद्र प्रभारी अरुण सक्सेना ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि रविवार शाम को नीट की परीक्षा के दौरान कक्ष संख्या 25 में छात्रों का सत्यापन किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान मयंक गौतम नाम के परीक्षार्थी का बायोमेट्रिक मिलान नहीं हुआ। जांच में पता लगा कि मयंक की जगह राजेश चौधरी निवासी माडपूरा, फलौदी जोधपुर परीक्षा दे रहा था। एसएसआई कोतवाली प्रदीप रावत ने बताया कि केंद्र प्रभारी की सूचना पर राजेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया।
गर्लफ्रेंड के खातिर करिअर पर धब्बा
गर्लफ्रेंड के महंगे शोक पूरे करने के लिए आरोपी राजेश चौधरी ने अपने बेहतर कॅरियर पर धब्बा लगा लिया है। पुलिस के अनुसार उसने मयंक गौतम की जगह परीक्षा में बैठने के लिए दो लाख रुपये की डील की थी। एसएसआई कोतवाली प्रदीप रावत के मुताबिक रविवार रात गिरफ्तारी के बाद आरोपी राजेश चौधरी से पूछताछ की गई। इस दौरान उसने बताया कि एमबीबीएस में दाखिले के बाद उसकी एक गर्लफ्रेंड बनी। गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए वह रुपये नहीं जुटा पा रहा था। इस बीच मयंक गौतम से भी संपर्क था। मयंक ने उसकी जगह परीक्षा देने के लिए दो लाख में डील की।
मयंक से कोटा में हुई थी दोस्ती
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मयंक के साथ वर्ष 2022 में कोटा में नीट की तैयारी कर रहा था। वहां से दोनों साथ में उत्तराखंड घूमने आए तो दोस्ती मजबूत हो गई थी। राजेश चौधरी ने साल 2022 में नीट की परीक्षा पास कर राजस्थान के पाली स्थित मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला ले लिया था। वह द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस ने मुकदमे में राजेश चौधरी के साथ ही मयंक गौतम को भी आरोपी बनाया है।