चम्पावत में निर्दलीय, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ में भाजपा, रानीखेत में कांग्रेस आगे

Counting of votes is going on for municipal elections in Uttarakhand
Spread the love

Municipal Elections:चुनाव आयोग के अनुसार अभी तक उत्तराखंड के नगर पालिकाओं में व पंचायतों में भाजपा तीन सीटें जीत चुकी है, जबकि नौ पर आगे चल रही है। कांग्रेस तीन नगर अध्यक्ष पदों पर आगे चल रही है। एक नगर निगम  में कांग्रेस जबकि एक में भाजपा आगे चल रही है। इधर कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा नगर निगम में भाजपा करीब 803 वोटों से आगे चल रही है। पिथौरागढ़ में भी भाजपा मामूली अंतर से आगे चल रही है। पिथौरागढ़ नगर निगम में कांग्रेस तीसरे नंबर पर चल रही है। रानीखेत में कांग्रेस, लोहाघाट में भाजपा जबकि चम्पावत में निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रही हैं। बड़ी बात ये हैं कि सीएम की विधानसभा सीट यानी चम्पावत में निर्दलीय प्रत्याशी 90 वोटों से आगे चल रही हैं। निर्दलीय प्रत्याशी चम्पावत के निर्वतमान पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा की पत्नी हैं। विजय वर्मा भाजपा के बागी हैं। उधर, चम्पावत के लोहाघाट में भाजपा प्रत्याशी गोविंद वर्मा ने जीत हासिल कर ली है।

नगर निगम अल्मोड़ा पहला राउंड

अजय वर्मा (बीजेपी) – 2487 मत।

भैरव गोस्वामी (कांग्रेस) – 1684 मत।

अमन अंसारी (निर्दलीय)- 34 मत।

रद मतों की संख्या – 120

ये भी पढ़ें-अभिनेत्री ममता कुलकर्णी बनेंगी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, महाकुंभ में किया पिंडदान

आने लगे नतीजे

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। राज्य के छोटे निकायों में दस बजे के बाद शुरुआत रुझान आने लगे थे। छोटे नगर पंचायतों और छोटी पालिकाओं के नतीजे दोपहर बाद सामने आने लगे हैं। हालांकि राज्य में हद्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, देहरादून जैसे बड़े निकायों की मतगणना में काफी समय लग सकता है। इन बड़े निकायों में देर रात या कल सुबह तक मतगणना चलने की संभावना है। राज्य में वैलेट पेपर से मतदान हुआ है। वैलेट पेपर गिनने में काफी समय लगता है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *