NDA-INDIA के घटक दल आज करेंगे बैठकें:सरकार बनाने पर होगा मंथन

After the results of Lok Sabha elections in the country, preparations are now underway to form the government
Spread the love

Who will form the government:लोक सभा चुनाव 2024 में 292 सीटें जीतकर एनडीए गठबंधन में खुशी का माहौल है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री  बनने की तैयारी में हैं।राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी घटक दलों ने भाजपा को आश्वासन दिया है कि वह सरकार बनाने में पार्टी का साथ देंगे। जदयू, लोजपा, टीडीपी, जदएस और शिवसेना दिल्ली में बुधवार को होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि चार बजे एनडीए के घटक दलों की महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में सरकार बनाने को लेकर चर्चा होगी।

इंडिया गठबंधन की भी अहम बैठक

एक ओर एनडीए सरकार बनाने की तैयारी में  जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर 234 सीटें जीतने में कामयाब रहे इंडिया गठबंधन ने अब तक उम्मीद नहीं छोड़ी है।इंडि गठबंधन भी आज अपनी बैठक करेगा। बैठक शाम छह बजे होगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एसपी (राकांपा-एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को ही इस बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि इंडि गठबंधन बुधवार को दिल्ली में एक बैठक करेगी।

नितीश इंडिया गठबंधन में हो सकते हैं शामिल!

बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी इंडी गठबंधन के संस्थापकों में शामिल रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि वह विपक्षी गठबंधन में फिर से शामिल हो सकते हैं। त्यागी ने अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि जनता का फैसला सर्वोपरि है। जदयू ने एनडीए में रहकर भाजपा के साथ चुनाव लड़ा है और केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनेगी। 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *