रेप के आरोपी दुग्धसंघ अध्यक्ष के खिलाफ NBW जारी, कसता जा रहा है शिकंजा
NBW against BJP leader:विधवा से रेप और नाबालिग से पॉक्सो के मामले में फरार चल रहे नैनीताल-लालकुआं दुग्धसंघ अध्यक्ष बीजेपी नेता मुकेश बोरा के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। आरोपी पिछले आठ दिन से फरार चल रहा है।
NBW against BJP leader:नैनीताल-लालकुआं दुग्धसंघ के अध्यक्ष बीजेपी नेता मुकेश बोरा के खिलाफ कुछ दिन पूर्व ही एक विधवा महिला ने लालकुआं कोतवाली में रेप का केस दर्ज कराया था। पीड़िता दुग्धसंघ में ही जॉब करती थी। आरोप है कि मुकेश बोरा ने नियमित करने का झांसा देकर कई बार उसके साथ एक होटल में रेप किया था। साथ ही मुकेश ने पीड़िता पर अपने मित्रों से भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला था। विरोध करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा है। उसके बाद एक नाबालिग ने भी मुकेश बोरा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कराया था। कोतवाल दिनेश फर्त्याल के मुताबिक आरोपी बोरा के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी हो चुका है। उन्होंने बताया कि बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह और हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अग्रिम जमानत भी हो चुकी खारिज
आरोपी ने कुछ दिन पूर्व ही कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए पत्र दाखिल किया था। आरोपी पर विधवा से रेप के अलावा एक नाबालिग ने भी आरोप लगाए हैं। उस पर पॉक्सो का भी मुकदमा दर्ज है। इसी को देखते हुए कोर्ट ने उसे अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। इधर, एनबीडब्लू जारी होने से आरोपी पर शिकंजा कसता जा रहा है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की संभावना है।