निकाय चुनाव:भाजपा-कांग्रेस में बड़ी बगावत, इन विधायकों ने भी दिखाए तेवर

BJP-Congress leaders have started rebellion in the municipal elections of Uttarakhand
Spread the love

Municipal Elections: उत्तराखंड में सोमवार को निकाय चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन था। निकाय चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर भाजपा और कांग्रेस में बगावत हो गई है। उत्तराखंड के कई हिस्सों में टिकट को लेकर बगावत हो गई। कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों में कई निकायों में बगावती तेवर देखे गए हैं। पिथौरागढ़ में मेयर का टिकट घोषित होते ही वहां के कांग्रेस विधायक मयूख महर ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन करने वाले उम्मीदवार के नामांकन में पहुंचकर अपने तेवर साफ कर दिए हैं। अपनी पत्नी के लिए मेयर का टिकट मांग रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को बागी विधायक पर कार्रवाई के लिए ललकारा है। कर्णप्रयाग नगर पालिका सीट पर थराली में भाजपा विधायक भूपाल राम टम्टा के पुत्र जयप्रकाश ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में ताल ठोक दी है। रुड़की में मेयर का टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व मेयर यशपाल राणा ने अपनी पत्नी को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतार दिया है। वहीं, हरिद्वार में पूर्व दर्जाधारी कांग्रेस नेता नईम कुरैशी ने बागी तेवर अपनाते हुए बड़ा जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया।

राज्य में 42 जगह बगावत

मेयर और चेयरमैन का टिकट कटने से भाजपा-कांग्रेस नेताओं में घमासान मचा हुआ है। राज्य के गढ़वाल मंडल में 20 और कुमाऊं मंडल में 22 निकायों में भाजपा-कांग्रेस में बगावत हुई है। मेयर पद के उम्मीदवार चयन को लेकर विधायक मयूख महर ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गलत उम्मीदवार चुना है। इधर, नगर निगम अल्मोड़ा का पहला मेयर बनने के लिए भाजपा-कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। हालात यह हैं कि दोनों दलों से दो-दो बागियों ने नामांकन पत्र जमा कर भाजपा-कांग्रेस की परेशानी बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें-अवकाश कैलेंडर जारी:जानें 2025 में कब रहेंगी प्रमुख पर्वों की छुट्टियां

682 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

निकाय चुनाव की प्रक्रिया के तहत नामांकन के अंतिम दिन 100 निकायों में मेयर और अध्यक्ष पदों पर कुल 682 दावेदारों ने पर्चा भरा है। इसके अलावा पार्षद, सभासद और सदस्य पदों पर कुल 5814 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराया है। राज्य के 11 नगर निगमों में कुल 103 प्रत्याशियों ने मेयर पद पर दावेदारी की है। पार्षद पदों पर 2325 लोगों ने नामांकन दर्ज कराया है। वहीं सभासद पद के लिए 1922 लोगों ने दावेदारी पेश की है। 46 नपं में 295 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *