चारधाम यात्रा के लिए 10 लाख से अधिक श्रद्धालु करा चुके हैं ऑनलाइन पंजीकरण
Chardham Yatra:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए दस दिन के भीतर दस लाख से अधिक श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं। इस बार चारधाम यात्रा में भक्तों की संख्या का रिकॉर्ड टूटने की संभावना जताई जा रही है। सरकार ने चारधाम यात्रा की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू की हैं।

Chardham Yatra:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का शुभारंभ अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल को होगा। 30 अप्रैल को रोहिणी नक्षत्र में सुबह 10:30 बजे गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। 30 अप्रैल को ही यमुनोत्री धाम के कपाट भी खुलेंगे। इसी के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। वहीं, दो मई को केदारनाथ जबकि चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट भी खुल जाएंगे। चार मई से उत्तराखंड के चारधाम यात्रा की पूर्ण रूप से शुरुआत हो जाएगी। चारधाम यात्रा के लिए 20 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू हो गई थी। उत्तराखंड पर्यटन विभाग के मुताबिक 10 दिन के भीतर चारधाम यात्रा के लिए 10 लाख से अधिक श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं। आने वाले दिनों में इसकी तादात काफी बढ़ने की संभावना है। अब तक केदारनाथ धाम जाने के लिए सर्वाधिक 3.29 लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। यात्रा शुरू होने के बाद 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे। चारधाम यात्रा के लिए 20 मार्च से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया था। 10 दिन के भीतर यात्रा के लिए अलग-अलग तिथियों में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं।
ये भी पढ़ें-सांसद त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ आईएएस एसोसिएशन ने खोला मोर्चा, विवादित बयान पर हंगामा
बदरीनाथ धाम के लिए 3.02 लाख पंजीकरण
चारधाम यात्रा के लेकर भक्तों में उत्साह का माहौल है। दस दिन के भीतर केदारनाथ धाम के लिए 3.29 लाख, बदरीनाथ धाम के लिए 3.02 लाख, गंगोत्री के लिए 1.85 लाख जबकि यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए 1.79 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन किए जा रहे हैं। वहीं, 40 प्रतिशत पंजीकरण यात्रा शुरू होने के बाद आफलाइन भी किए जाएंगे। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश के अलावा यात्रा मार्गों पर पंजीकरण केंद्र खोले जाएंगे।
ये भी पढ़ें-तीन बुक सेलर्स पर केस दर्ज, निजी स्कूलों से मिलीभगत कर चल रहा था बड़ा खेल