उत्तराखंड में मानसून ने दी दस्तक:तीन जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

Monsoon has entered Uttarakhand
Spread the love

Monsoon reached Uttarakhand:मानसून ने उत्तराखंड में दस्तक दे दी है। गुरुवार को मानसून ने हरिद्वार और यूएसनगर के कुछ हिस्सों को छोड़कर पूरे राज्य को कवर कर लिया था। इस बार मानसून पिछले साल के मुकाबले तीन दिन की देरी से उत्तराखंड पहुंचा है। इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य में तीन जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक दक्षिणी-पश्चिमी मानसून उत्तराखंड में प्रवेश कर गया है। मानसून की लाइन बारमेड़, जयपुर, आगरा, बांदा, सिंधी, चैबासा, हल्दिया, पटना, महाराजगंज, देहरादून, ऊना, पठानकोठ, जम्मू से होकर गुजरी है। उत्तराखंड का अधिकांश हिस्सा मानसून ने गुरुवार को कवर लिया है। यूएस नगर और हरिद्वार का कुछ हिस्सा बचा है, जो अगले एक या दो दिन में कवर हो जाएगा।

ऑरेंज अलर्ट जारी

मानसून की दस्तक के साथ कुमाऊं और गढ़वाल के पहाड़ी इलाकों में काफी बारिश दर्ज की गई है। मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं झमाझम बारिश हुई है। आईएमडी के मुताबिक 28-29 जून, दो-तीन जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 30 जून-एक जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बार उत्तराखंड में सामान्य से अधिक बारिश की 61 फीसद संभावना है।

कई जिलों में बारिश, हाईवे बाधित

कुमाऊं के कई जिलों में गुरुवार को बारिश हुई। नैनीताल में सुबह करीब पांच घंटे लगातार हुई बारिश से झील का जलस्तर बढ़ गया है। चम्पावत और अल्मोड़ा में बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक लगातार बारिश हुई। चम्पावत में गुरुवार सुबह तीन बजे से छह बजे तक हाईवे बंद रहा। पिथौरागढ़ में गुरुवार को हल्की बारिश से मौसम सुहावना रहा।






Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *