monsoon alert:सात जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट, चार में स्कूल बंद
monsoon alert:मौसम विभाग ने आज और कल के लिए उत्तराखंड के सात जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। इसी को देखते हुए आज राज्य के चार जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।

monsoon alert: IMD ने गुरुवार और शुक्रवार को Uttarakhand के सात जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। एहतियातन देहरादून, नैनीताल, चम्पावत व बागेश्वर के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, यूएसनगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने संबंधित जिलों के डीएम समेत अन्य अधिकारियों को अलर्ट रहने और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
पर्वतीय इलाकों में रात से ही भारी बारिश
उत्तराखंड में बुधवार रात से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। गुरुवार तड़के से कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई थी। सुबह से ही कई जिलों में बारिश हो रही है। बारिश के कारण आज कई बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाए हैं। बारिश से कई सड़कें मलबे और बोल्डरों से पटी हुई हैं। इससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है।