monsoon alert:सात जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट, चार में स्कूल बंद

Red alert has been issued for heavy rain in Uttarakhand
Spread the love

monsoon alert: IMD ने गुरुवार और शुक्रवार को Uttarakhand के सात जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। एहतियातन देहरादून, नैनीताल, चम्पावत व बागेश्वर के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, यूएसनगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने संबंधित जिलों के डीएम समेत अन्य अधिकारियों को अलर्ट रहने और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

पर्वतीय इलाकों में रात से ही भारी बारिश

उत्तराखंड में बुधवार रात से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। गुरुवार तड़के से कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई थी। सुबह से ही कई जिलों में बारिश हो रही है। बारिश के कारण आज कई बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाए हैं। बारिश से कई सड़कें मलबे और बोल्डरों से पटी हुई हैं। इससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *