पेटशाल में दुकान का शटर गिराकर छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
दुकान में बुलाने के बाद शटर गिराकर नाबालिग छात्रा (minor student) से छेड़छाड़ (molestation) का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

अल्मोड़ा जिले के धौलछीना थाना क्षेत्र के पेटशाल में दुकान में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक पेटशाल निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर दी है। बताया कि शनिवार को उनकी बेटी स्कूल के लिए निकली थी। पेटशाल के पास आरोपी जीवन सिंह कार्की ने बेटी को रिश्तेदार का सामान ले जाने की बात कहकर अपनी दुकान में बुलाया। आरोपी ने छात्रा को दुकान के अंदर बुलाकर शटर बंद कर दिया और छेड़छाड़ की।
शोर मचाने पर खोला शटर
छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी ने घबरा गया और शटर खोल दिया। उसके बाद मौके पर हंगामा हो गया। एसओ सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 342, 354 और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
भयभीत छात्रा ने प्रधानाचार्य को बताई आपबीती
स्कूल पहुंची छात्रा ने आपबीती अपनी बहन और प्रधानाचार्य को बताई। प्रधानाचार्य ने फोन के माध्यम से मामले की जानकारी छात्रा के पिता को दी। पिता ने धौलछीना थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर सौंपी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर आरोपी को उसकी दुकान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।