मोबाइल फोन ने ले ली महिला की जान, घटना से परिवार सन्न

Woman busy on phone died after falling from two floors
Spread the love

Mobile phone becomes killer:उत्तराखंड के यूएस नगर जिले के किच्छा में ये हादसा हुआ है। पुलिस के अनुसार, 35 साल गुड्डी पत्नी वासुदेव निवासी थाना बिलसंडा पीलीभीत परिवार के साथ किच्छा के लालपुर में किराये के घर पर रहती थी। गुड्डी लालपुर के पास एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। उसके दो लड़के और एक लड़की है। पति वासुदेव वाहन चालक है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात वह अपने घर के दोमंजिले पर मोबाइल फोन पर किसी से बात करने में व्यस्त थी। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर नीचे स्थित बारातघर में जा गिरी। हादसे के काफी देर बात बारातघर के पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उसे घायल अवस्था में देखा। इसके बाद उसके परिजनों को घटना का पता चल पाया।

अस्पताल में मृत घोषित हुई

हादसे की सूचना मिलते ही पति वासुदेव सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंच गया थे। इस दौरान महिला की हालत और बिगड़ गई। महिला को रुद्रपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गुड्डी को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढें:-UKSSSC ने निकाली समूह ग की 4873 पदों पर भर्तियां, देखें परीक्षा शेड्यूल

काशीपुर में बच्चे की मौत

काशीपुर के मोहल्ला टांडा उज्जैन में शुक्रवार देर रात दो मंजिले से खेलने के दौरान एक सात वर्षीय सानिध्य उर्फ शुभम अपनी बहन के साथ दो मंजिले पर खेल रहा था। खेलते-खेलते सानिध्य छत की रेलिंग से टकराकर सड़क पर गिर गया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। परिजन मासूम को सरकारी अस्पताल फिर मुरादाबाद रोड स्थित दो निजी अस्पतालों में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

नैनीताल की खबर:-नैनीताल SSP का बड़ा एक्शन, छह इंस्पेक्टर सहित 52 पुलिस कर्मी बदले


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *