बड़ी खबर:ज्यादा कॉल करने वाले नंबरों की जांच होगी, जानें वजह

The government is preparing to investigate those who make more calls on mobile
Spread the love

Get rid of unwanted calls:देश में सरकार मोबाइल कॉल्स को लेकर जल्द ही नया नियम लागू करने जा रही है।  सरकार मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को अनचाही कॉल्स से राहत दिलाने के लिए प्रयास कर रही है। इसके तहत जल्द ही कॉलर नेम प्रेजेंटेशन यानी कॉल करने वाले का नाम दिखाई देने वाला पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। सरकार अनचाही कॉल्स को रोकने के लिए भारी जुर्माने वाले नियम भी लाने की तैयारी कर रही है।

मार्केटिंग कॉल्स से मिलेगा छुटकारा

इसके अलावा उन नंबरों पर भी नजर रखी जाएगी, जिनसे दो-तीन घंटे में बड़ी संख्या में कॉल की जा रही हैं। फिलहाल अनचाही कॉल के नंबर ब्लॉक करने की सुविधा है, पर मार्केटिंग कॉल करने वाले फिर दूसरे नंबर से कॉल करना शुरू कर देते हैं। इसीलिए सरकार सख्त नियम बना रही है।

कॉलर के नंबर के साथ नाम भी पता चलेगा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने से लेकर सिम कार्ड के दुरुपयोग तक पर संचार साथी पोर्टल की मदद से कार्रवाई की जा रही है। पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। देश के एक खास इलाके में पायलट प्रोजेक्ट जल्द शुरू होने वाला है। इस से यह फायदा होगा कि कॉल आने पर कॉलर के नंबर के साथ नाम भी पता चल जाएगा। कॉमर्शियल व मार्केटिंग कॉल के लिए अलग-अलग नंबर सीरीज जारी होगी, ताकि उपभोक्ता को पता रहे कि कॉल का जवाब देना है या नहीं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *