विधायक समर्थकों ने किया पथराव, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़े, 400 पर मुकदमा
उत्तराखंड में विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। चैंपियन समर्थकों की महापंचायत के जवाब में लक्सर में बैठक करने जा रहे विधायक समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने लाठचार्ज कर उनको खदेड़ दिया। साथ ही कई लोग हिरासत में भी दिए गए हैं।

विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन के बीच सुलग रही दुश्मनी की चिंगारी में उनके समर्थक भी खौलने लगे हैं। बीते दिनों चैँपियन ने समर्थकों के साथ विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर धावा बोल तोड़ फायरिंग की थी। हालांकि उसके बाद चैंपियन जेल भेज दिए गए थे। इसी को लेकर चैंपियन समर्थकों ने बीते दिनों महापंचायत बुलाई थी। शुक्रवार को विधायक उमेश कुमार के समर्थकों ने महापंचायत के जवाब में लक्सर में बैठक आयोजित करने का आह्वान किया था। इसे लेकर बखेड़ा हो गया। कई इलाकों से विधायक समर्थक लक्सर की ओर बढ़ रहे थे। पुलिस ने उन्हें जगह-जगह रोक दिया था। पुरकाजी-लक्सर हाईवे पर गोवर्धनपुर में पुलिस ने विधायक समर्थकों को रोका तो उन्होंने पथराव कर दिया। पुलिस ने तत्काल लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया था। कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। घटना से हड़कंप मचा हुआ है।
हिरासत में लिए विधायक
लक्सर में बैठक होने से क्षेत्र में तनाव पैदा होने की आशंका थी। इसी के चलते पुलिस ने बैठक में जा रहे विधायक समर्थकों को रोका। इसी दौरान विधायक समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के मुताबिक लक्सर में विधायक उमेश कुमार सहित 200 अज्ञात और खानपुर में पांच नामजद समेत 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं।
ये भी पढ़ें-2010 के बाद हुई है शादी तो जल्दी करा लें पंजीकरण, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत