गंदी वीडियो दिखाकर मौलवी कर रहा था बच्चियों से अश्लील हरकतें, पुलिस ने दबोचा

Maulvi of a Madrasa in Rudrapur has been accused of molesting girls
Spread the love

molestation in Madrasa:उत्तराखंड के यूएसनगर जिले के रुद्रपुर में  बच्चियों को पढ़ाने के बहाने गंदी वीडियो दिखाकर अश्लील हरकतें करने के आरोपी मौलवी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एक गांव की रहने वाली महिला ने ग्राम मलसी स्थित मस्जिद के मौलवी शब्बीर रजा निवासी ग्राम डांग थाना जहानाबाद पीलीभीत के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का कहना था कि शब्बीर रजा ने मस्जिद में ही एक कमरे के अंदर अस्थायी मदरसा बना रखा था। इसमें वह बच्चों को तालीम देता था। वहीं पर मौलवी बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करता था। साथ ही बच्चियों को गंदी वीडियो भी दिखाता था। साथ ही जादू-टोने से बच्चियों के पिता को जान से मारने की धमकी भी मौलवी देता था।

बच्ची की मां की शिकायत पर कार्रवाई

महिला के मुताबिक उनकी आठ साल की बेटी भी अन्य बच्चों के साथ मदरसे में पढ़ती थी। कुछ दिनों से बेटी मदरसे से घर आने के बाद गुमसुम रहती थी। बीते 16 अगस्त को उसने बेटी के साथ ही मदरसे में ही पढ़ने वाली अन्य लड़कियों से पूछताछ की थी। इस पर मासूम बेटी ने बताया कि मौलवी बड़े बच्चों के जाने के बाद उसे और चार अन्य छोटी लड़कियों को अपने कमरे में ले जाकर मोबाइल में गंदी वीडियो दिखाने के साथ ही उसके साथ गलत हरकतें करता था।

मदरसे में बच्चियां भयभीत

मौलवी की डर की वजह से बच्चों ने उसकी हरकतों के बारे में नहीं बताया था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मौलवी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। एसएचओ मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि शब्बीर रजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *