पॉर्न वीडियो दिखाकर मौलवी ने मदरसे में पांच बालिकाओं से किया रेप

Rape of girls in madrasa
Spread the love

Rape in Madrasa:यूएस नगर के रुद्रपुर में एक मदरसे में ये मामला सामने आया है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के मुताबिक एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि गांव के एक धार्मिक स्थल में मौलवी के रूप में डांगा थाना जहानाबाद पीलीभीत यूपी निवासी शब्बीर रजा अवैध मदरसे का संचालन कर रहा था। मौलवी ने धार्मिक स्थल से लगे एक कमरे में अस्थाई मदरसा बनाया था। इसमें वह गांव के बच्चों को दीनी तालीम देता था। बीते 16 अगस्त को उस महिला की बेटी ने बताया कि मौलवी उसे और चार अन्य बच्चियों को अपने कमरे में लेकर गया और मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाकर गलत हरकतें कीं। वहीं घर में किसी को न बताने के लिए डराया-धमकाया। महिला की तहरीर पर आरोपी को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस जांच में सामने आया रेप का मामला

पुलिस ने 18 अगस्त की दोपहर मौलवी को ग्राम मलसी से गिरफ्तार कर लिया था। एसएसपी के मुताबिक तहरीर में चार अन्य बच्चियों से भी यौन शोषण की बात लिखी गई है। इस गंभीर मामले में पुलिस ने जांच-पड़ताल की। इस दौरान पीड़ित बच्चियों से जानकारी ली गई। इसमें उन्होंने यौन शोषण किए जाने की बात कही। बच्चियों के बयान दर्ज किए गए हैं। अब तक की जांच में पांच बच्चियों के साथ यौन शोषण की बात सामने आई है।

आरोपी का इतिहास खंगाल रही पुलिस

जांच में सामने आया है कि मौलवी करीब डेढ़ माह से तालीम देने की आड़ में बच्चियों से रेप कर रहा था। पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। मामले की विस्तृत जांच जरूरी है। ऐसे में कोर्ट में आरोपी की पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है। पीसीआर मिलने के बाद आरोपी से पूछताछ की जाएगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *