जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान का काम शुरू:जानें क्या है खास
जागेश्वर धाम (Jageshwar Dham) में मास्टर प्लान (master plan) के पहले चरण का काम शुरू हो गया है। इसके लिए कार्यदायी संस्था की ओर से मंदिर परिसर में जरूरी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आगे पढ़ें कि मास्टर प्लान के पहले चरण में क्या-क्या कार्य होने हैं…
जागेश्वर धाम का मास्टर प्लान (master plan) सीएम पुष्कर सिंह धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हैं। मास्टर प्लान के कार्य तीन चरणों में पूरे होने हैं। पहले चरण में जागेश्वर मंदिर समूह में करीब 11 करोड़ की लागत से लाइटिंग (इलुमिनेशन) का कार्य होना है। दो-तीन माह पूर्व ही इसके टेंडर हुए थे। अब कार्यदायी संस्था ने जागेश्वर पहुंचकर पहले चरण के कार्य शुरू कराने की तैयारी कर दी है। अगस्त तक इलुमिनेशन का कार्य पूरा हो जाएगा।
पीएम मोदी जल्द कर सकते हैं जागेश्वर का दौरा
पीएम नरेंद्र मोदी इसी साल जुलाई तक जागेश्वर धाम का दौरा कर सकते हैं। पीएम के संभावित दौरे को लेकर भी जागेश्वर के मास्टर प्लान के कार्यों को तेज गति देने का काम किया जा रहा है पीएम नरेंद्र मोदी पिछले साल अक्तूबर में भी जागेश्वर धाम पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि पीएमओ से भी मास्टर प्लान के कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
पहले चरण में ये काम होंगे
लोनिवि के एई पीएस बिष्ट ने बताया कि जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के तहत पहले चरण में इलुमिनेशन का कार्य शुरू हो गया है। इस चरण में जागेश्वर मंदिर समूह को लाइटिंग से जगमगाया जाएगा। साथ ही दारुक वन में भी प्रोजेक्टर के जरिए लाइटिंग की जाएगी। इसके अलावा सीसीटीवी लगाए जाएंगे और आरती के लाइव प्रसारण के लिए बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। साथ ही म्यूजिक सिस्टम भी लगाया जाएगा।
दूसरे चरण के टेंडर जल्द होंगे
जागेश्वर के मास्टर प्लान के दूसरे चरण के टेक्निकल टेंडर भी जल्द होने वाले हैं। दूसरे चरण में जागेश्वर मंदिर समूह में प्लाजा, जटागंगा सौंदर्यीकरण, शौचालय निर्माण, भंडारा स्थल सौंदर्यीकरण समेत करोड़ों के कार्य होने हैं। हालांकि ये कार्य पहले चरण के फेज बी में शामिल किए गए हैं। लिहाजा उस चरण के कार्य भी पहले चरण के माने जाएंगे।