अल्मोड़ा, बागेश्वर सहित 23 शहरों का मास्टर प्लान जल्द, पहली किस्त जारी
Master plan of cities of Uttarakhand:उत्तराखंड के 23 शहरों का मास्टर प्लान जल्द तैयार हो जाएगा। मास्टर प्लान के तहत इन शहरों में तमाम बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। अमृत योजना-2 के तहत केंद्र सरकार ने इसके लिए तीन करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है।

Master plan of cities of Uttarakhand:उत्तराखंड में अल्मोड़ा, बागेश्वर सहित 23 शहरों का जीआईएस बेस्ड मास्टर प्लान जल्द तैयार हो जाएगा। केंद्र सरकार ने इन शहरों के लिए जीआईएस बेस्ड मास्टर प्लान तैयार करने की उप-योजना को मंजूरी दी है। योजा में 50 हजार से एक लाख की आबादी वाले शहरों को शामिल किया गया है। इसके लिए उत्तराखंड के 23 शहरों का चयन किया गया है। राज्य सरकार ने इसके लिए करीब 19 करोड़ रुपये का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। केंद्र से पहली किस्त के रूप में मिले तीन करोड़ रुपये के बजट को शासन ने शहरी विकास निदेशालय को दे दिया है। मास्टर प्लान के तहत राज्य के 23 शहरों का कायाकल्प होना है। इससे इन शहरों की जल आपूर्ति, सीवरेज, शहरी परिवहन, पार्क जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। अब जिलाधिकारियों के माध्यम से संबंधित शहरों का मास्टर प्लान तैयार करने में यह धनराशि खर्च होगी।
इन 23 शहरों का होगा कायाकल्प
योजना के तहत अल्मोड़ा, बागेश्वर, गदरपुर, उत्तरकाशी, रामनगर, गोपेश्वर, टनकपुर, विकासनगर, लक्सर, श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी, बाजपुर, सितारगंज, खटीमा, नगला, कोटद्वार, ऋषिकेश, डोईवाला, किच्छा, पिथौरागढ़, बाजपुर का जीआईएस बेस्ड मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।