Master Plan:आरतोला में 6.52 करोड़ में बनेगा भव्य जंक्शन, टेंडरिंग शुरू  

Under the master plan of Jageshwar Dham, tendering has started for the construction of a magnificent junction and feature wall at Artola
Spread the love

Master Plan of Jageshwar Dham:जागेश्वर धाम में करीब 147 करोड़ रुपये से मास्टर प्लान का कार्य किया जा रहा है। मंदिर में लाइटिंग और सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। अब धाम के प्रवेश द्वार को सुंदर बनाने की तैयारी है। इसके लिए कार्यदायी संस्था पीआईयू को मंजूरी मिल चुकी है। करीब 6.52 करोड़ की दोनों योजनाओं के लिए कार्यदायी संस्था ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत धाम के प्रवेश द्वार आरतोला में जंक्शन का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। करीब 3.62 करोड़ रुपये से यहां लाइटिंग लगाने और फ्लोरिंग स्टोन बिछाने का काम होगा। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए फुटपाथ बनेंगे। साथ ही मूर्ति की स्थापना की तैयारी भी है। आरतोला से करीब 100 मीटर की दूरी पर आकर्षक गेट बनाया जाएगा। साथ ही यहां फीचर वॉल लगाई जाएगी। इस स्थान को सुंदर लाइटिंग से सजाया जाएगा। यहां भी फुटपाथ के साथ ग्रीन एरिया का निर्माण किया जाएगा। एई हेमंत पाठक के मुताबिक मास्टर प्लान के तहत आरतोला में जंक्शन सौंदर्यीकरण और कुछ दूरी पर गेट और फीचर वॉल का निर्माण किया जाना है। शासन से स्वीकृति मिल गई है। कार्यदायी संस्था ने दोनों योजनाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में मां ने मासूम बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला, घटना से लोग सन्न

जल्द शुरू होगा सौंदर्यीकरण व निर्माण

 दोनों योजनाओं के लिए शासन से करीब सात करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त हो गई है। पीआईयू ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया खत्म होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इन निर्माण कार्यों से जागेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं को आरतोला से ही धाम का सौंदर्य दिखाई देगा। इससे लोग और अधिक आकर्षित होंगे।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में नए मंत्रियों के नाम आज हो सकते हैं फाइनल, सीएम धामी दिल्ली रवाना

इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी

 जागेश्वर धाम गर्मियों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन इस बार मार्च में ही यहां रौनक है। होटल, होम स्टे, रिजॉर्ट में लगातार बुकिंग हो रही है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गर्मियों की छुट्टियों में इस बार यहां और अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। मंदिर समिति की ओर से इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें-ATM से नगदी निकालने पर लगेगा अधिक शुल्क, एक मई से लागू होगी ये व्यवस्था


Spread the love