भीषण अग्निकांड में आठ घर खाक:पूरे गांव को खतरा, एयरफोर्स बुलाई

Many houses have been burnt in the massive fire
Spread the love

उत्तराखंड में उत्तरकाशी के मोरी तहसील के सालरा गांव में करीब आठ मकान आग की चपेट में आए हैं। अग्निकांड से गांव में हड़कंप मचा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हेलीकॉप्टर के जरिये आग बुझाने की मांग की है। जिला आपदा प्रबंधन के के मुताबिक सात से आठ घर अब तक जल चुके हैं।  ‌पुरोला और मोरी से पुलिस, एसडीआरएफ की टीम सालरा के लिए रवाना हो चुकी है। यह गांव सड़क मार्ग से करीब तीन किमी पैदल दूरी पर है। इस गांव में पानी का स्रोत भी आधा किलोमीटर दूर है।

वायु सेना से किया अनुरोध

अग्निकांड की ये घटना आज सुबह करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है। गांव में 70 मकान हैं। तमाम ग्रामीण आग बुझाने में जुटे हुए हैं, लेकिन आग फैलती जा रही है। इससे अन्य घरों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। सूचना मिलते ही पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल आग बुझाने के लिए राज्य सरकार से हेलीकॉप्टर की मांग कर रहे हैं।

दमकल टीम भी मौके को रवाना

डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने एसडीएम पुरोला और तहसीलदार से घटना की जानकारी प्राप्त करते हुए मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। डीएम के मुताबिक राहत और बचाव कार्यों में मदद के लिए हेलीकॉप्टर भेजे जाने को वायु सेना से अनुरोध किया गया है। प्रशासन ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों से संपर्क बनाए हुए है। ग्राम प्रधान सालरा द्वारा इस सम्बंध में सूचना दिए जाने के तत्काल बाद एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व टीम मौके के लिए रवाना किया गया है। मोरी से अग्निशमन टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना की गई है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *