बड़ी खबर:प्राधिकरण के दायरे में आएंगे जागेश्वर, कैंची सहित ये धाम
Travel Development Authority:उत्तराखंड में बनने वाले यात्रा विकास प्राधिकरण के दायरे में चार धाम यात्रा ही नहीं, बल्कि अन्य सभी बड़े धार्मिक आयोजन भी आएंगे। धार्मिक आयोजन, धार्मिक स्थलों पर यात्री सुविधाओं के विकास, आधारभूत ढांचा विकसित करने और भीड़ नियंत्रण का जिम्मा नए बनने वाले यात्रा विकास प्राधिकरण पर रहेगा।
Travel Development Authority:उत्तराखंड में चार धाम के अलावा अन्य बड़े धाम भी जल्द ही प्राधिकरण के दायरे में आने वाले हैं। मुख्यमंत्री के सचिव विनय शंकर पांडेय ने शुक्रवार को सचिवालय मीडिया सेंटर में यात्रा प्राधिकरण से संबंधित तमाम जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि यात्रा विकास प्राधिकरण के गठन की तैयारी शुरू हो गई है। इसके ड्राफ्ट पर काम किया जा रहा है। सभी हित धारकों से भी सुझाव लेते हुए यात्रा प्राधिकरण पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर साल होने वाली कांवड़ यात्रा को भी व्यवस्थित और नियंत्रित करने का जिम्मा इस नए यात्रा प्राधिकरण पर रहेगा।
पूर्णागिरी मंदिर की व्यवस्थाएं होंगी चाक-चौबंद
कुमाऊं मंडल में मानसखंड कॉरिडोर के तहत आने वाले पूर्णागिरी मंदिर की सभी व्यवस्थाओं को प्राधिकरण के जरिए और बेहतर किया जाएगा। जागेश्वर मंदिर, कैंची धाम, देवीधूरा मेले समेत प्रदेश के अन्य ऐसे धार्मिक स्थल और आयोजनों में भी भीड़ नियंत्रण का जिम्मा इसी प्राधिकरण पर रहेगा। यही प्राधिकरण आयोजनों में व्यवस्थाओं को और अधिक चाक चौबंद रखेगा।